Chhapra News : तरैया में सरस्वती पूजा को लेकर प्रतिमा बनाने में जुटे मूर्तिकार

Chhapra News : सरस्वती पूजा को अब शेष 13 दिन रह गये है. सरस्वती पूजा को लेकर मूर्तिकार मां सरस्वती की मूर्ति बनाने में जुटे हुए है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:49 PM

तरैया. सरस्वती पूजा को अब शेष 13 दिन रह गये है. सरस्वती पूजा को लेकर मूर्तिकार मां सरस्वती की मूर्ति बनाने में जुटे हुए है. कुहासे के मौसम के कारण मूर्तियों में लगाये गये मिट्टी समय से नहीं सूखने के कारण मूर्तिकार परेशान है. तरैया – मढ़ौरा मुख्य सड़क के किनारे तरैया टोला में किराये के मकान में रहकर मूर्ति निर्माण कर रहे मोतिहारी जिले के लहलादपुर के मूर्तिकार हरिनंदन पंडित ने प्रभात खबर को बताया कि इस मंहगाई की समय में मूर्ति बनाने में काफी खर्च आ रहे है. खर्च के मुताबिक आमदनी नहीं होती है. मूर्ति निर्माण कार्य में पुआल, सुतली, मिट्टी, कांटी, बांस के दाम काफी महंगे हो गये है. मूर्तिकार पंडित यहां लगभग तीन माह रहकर सैकड़ों छोटी – बड़ी मूर्तियों का निर्माण अपने हाथों व मजदूरों के सहयोग से करते है. मूर्ति निर्माण में तीन माह का समय लगता है. इसमें मौसम की मार अधिक परेशान करता है. मूर्तिकार 10 वर्षों से प्रत्येक सरस्वती पूजा के दौरान तीन माह पूर्व से आकर मूर्ति का निर्माण कार्य शुरू कर देते है. मूर्तिकार के द्वारा लगभग एक सौ से अधिक मूर्ति बनकर तैयार है. अगले सप्ताह से कुछ मूर्तियों का रंगरोगन का कार्य प्रारंभ होगा. उन्होंने बताया कि इस महंगाई की दौरान में एक ग्यारह सौ से लेकर छह हजार रुपये तक की छोटी – बड़ी मूर्तियां बन चुकी है. जैसे – जैसे पूजा की दिन नजदीक आ रही है. ग्राहक मूर्तियों का एडवांस बुकिंग कराने पहुंच रहे है. अब तक लगभग 70 से 80 मूर्तियों का एडवांस बुकिंग हो चुके है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version