Loading election data...

सारण लोकसभा क्षेत्र की इवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन संपन्न

सामान्य प्रेक्षक के निर्देश पर सारण संसदीय क्षेत्र के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के 293 बूथों के लिए 368 बीयू, 369 सीयू व 400 वीवी पैट आवंटित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 10:12 PM

छपरा (सदर). आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला सूचना विज्ञान कार्यालय में सारण संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक गुरप्रीत सिंह खेरा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर, एडीएम सह सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एसएस पांडेय, डीडीसी प्रियंका रानी आदि पदाधिकारियों की उपस्थिति में द्वितीय रैंडमाइजेशन संपन्न हुआ. इस अवसर पर प्रेक्षक ने अभ्यर्थियों एवं प्रतिनिधियों से शांतिपूर्ण मतदान आयोजन में सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी छोटी बड़ी बात से आरओ को अवगत कराये. प्रशासन पूरी तरह से निष्पक्ष रूप से कार्य के प्रति संकल्पित है. इस अवसर पर डीएम ने रैंडमाइजेशन के पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए बताया कि रेंड माइजेशन ऐसी प्रक्रिया है जिससे इवीएम के मामले में पारदर्शिता सुनिश्चित होती है. इस अवसर पर सामान प्रेक्षक के आदेश पर चुनाव आयोग से इएमएस सिस्टम पर रैंडमाइजेशन प्रारंभ किया गया.

अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए बूथवार बीयू, सीयू व वीवी पैट आवंटित

सामान्य प्रेक्षक के निर्देश पर सारण संसदीय क्षेत्र के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के 293 बूथों के लिए 368 बीयू, 369 सीयू व 400 वीवी पैट आवंटित किया गया. वहीं छपरा विधानसभा क्षेत्र के 331 बूथों के लिए 415 बीयू, 416 सीयू, 450 वीवी पैट, गड़खा के 305 बूथों के लिए 383 बूयू, 384 सीयू, 416 वीवी पैट, अमनौर के 275 बूथ के 347 बीय, 348 सीयू एवं 376 वीवी पैट, परसा के 280 बूथ के लिए 353 बीयू, 368 सीयू, 399 वीवी पैट तथा सोनुपर के 292 बूथ के लिए 367 बीयू, 368 सीयू एवं 399 वीवी पैट आवंटित किया गया. रैंडमाइजेशन मशीनों के सूची के प्रत्येक पृष्ट पर प्रेक्षक, डीएम, आरओ, इवीएम के वरीय प्रभारी के साथ ही सभी प्रत्याशियों एवं या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए. डीएम ने बताया कि प्रतिहस्ताक्षरित प्रति जिला एवं आयोग के वेबसाइट पर डाउनलोड कर दी जायेगी. जिसे कोई भी देख सकेगा. डीएम ने सभी प्रत्याशियों को रैंडमाइज मशीनों की सूची एवं बूथ लिस्ट की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीपीआरओ रविंद्र कुमार, सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत कुमार विवेक, डीआइओ तारणी कुमार, डीएम डब्लूओ रवी प्रकाश आदि मौजूद थे.

डीएम-एसपी ने डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप देने को ले डीएम अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बुधवार को बनियापुर तथा एकमा विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. जेपीयू परिसर में बनाये जा रहे डिस्पैच सेंटर के निरीक्षण के क्रम में दोनों पदाधिकारियों ने सभी शेष कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. इस अवसर पर नगर आयुक्त, डीडीसी, सदर एसडीओ तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. मालूम हो कि जिला प्रशासन के द्वारा आयोग के निर्देश के आलोक में जेपीयू परिसर, सोनुपर रेल ग्राम, मढ़ौरा स्थित आइटीआई, कृषि उत्पादन बाजार समिति छपरा, राजेंद्र कॉलेज परिसर छपरा में डिस्पैच सेंटर बनाया जा रहा है. जहां पर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्धारित इीवीएम की कमिशनिंग का कार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version