छपरा. स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षा का फॉर्म विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा फॉर्म 10 जनवरी तक भरा जायेगा. छात्र-छात्राएं वेबसाइट से फॉर्म अपलोड करेंगे. इसके बाद उसमें सभी प्रविष्टियों को भरने के उपरांत स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा का अंक पत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र आदि जरूरी कागजातों को संलग्न करने के बाद निर्धारित शुल्क के साथ कॉलेज में वेरीफाइ कराना होगा. जिसके बाद ही परीक्षा फार्म स्वीकृत किया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम पिछले सप्ताह ही जारी कर दिया गया है. छात्र-छात्राएं वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं. जिसके आधार पर वह सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरेंगे. उन्होंने बताया कि फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में जो छात्र-छात्राएं प्रमोटेड हैं या अनुत्तीर्ण हैं. वह भी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. लेकिन आगे चलकर उन्हें फर्स्ट सेमेस्टर की अतिरिक्त परीक्षा देनी होगी.
सात माह पीछे चल रहा है सेशन
विदित हो कि स्नातक सत्र 2023-27 निर्धारित अवधि से करीब सात माह पीछे चल रहा है. पिछले वर्ष मई-जून में ही स्नातक सेकेंड सेमेस्टर को पूरा कर लेना था. लेकिन करीब सात माह की देरी से अब परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी की गयी है. क्योंकि स्नातक में च्वाइस बेस्ड सिलेबस सीबीसीएस लागू किया गया है. जिसके तहत अब स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम में तब्दील हो चुका है. चार साल में कुल आठ सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करनी है. इस सत्र में 18 माह बीत जाने के बाद भी विवि अब तक सेकेंड सेमेस्टर में ही अटका हुआ है.इन विषयों की परीक्षा के लिए भरा जा रहा है फॉर्म
स्नातक सत्र 2023-27 सेकेंड सेमेस्टर के अंतर्गत फिजिक्स, कॉमर्स, गणित, बॉटनी, केमेस्ट्री, जूलॉजी, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, फिलॉसफी, अर्थशास्त्र, इतिहास, साइकोलॉजी, भूगोल, राजनीति विज्ञान, सोशियोलॉजी, संगीत और गृहविज्ञान विषय की परीक्षा का फॉर्म भरा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है