Chhapra News : कॉलेजों में जारी किया गया सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल

Chhapra News : गुरुवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत तथा संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षा का शेड्यूल नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 9:49 PM

छपरा. गुरुवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत तथा संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षा का शेड्यूल नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित कर दिया गया. वहीं कॉलेजों द्वारा विभाग स्तर पर बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप में भी शेड्यूल अपडेट कर दिया गया है. चुकी परीक्षा काफी विलंब से हो रही है. ऐसे में कई छात्र-छात्राएं इस समय नियमित रूप से कॉलेज नहीं आ पा रहे हैं. छात्रों की परीक्षा नहीं छूटे इस बात का ध्यान रखते हुए व्हाट्सएप ग्रुप में जानकारी साझा की जा रही है. कई कॉलेज में परीक्षा शुरू होने से पूर्व छात्रों को परीक्षा के पैटर्न की जानकारी देने के लिए भी बुलाया गया है. सत्र 2023 से ही स्नातक में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम ( सीबीसीएस ) सिलेबस लागू किया गया है. जिसके तहत कई बदलाव भी हुए हैं. छात्रों को पूर्व में ही वर्ग संचालन के दौरान मेजर कोर्स, माइनर कोर्स, मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स, एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स, स्किल एन्हांसमेंट कोर्स तथा वैल्यू एडेड कोर्स के बारे में जानकारी दी गयी है. साथ ही उन्हें इस चार वर्षीय कोर्स तथा क्रेडिट सिस्टम को विस्तार से बताया जा रहा है. इस पाठ्यक्रम में अंग्रेजी कम्युनिकेशन, क्रिएटिव राइटिंग, प्रतिदिन जीवन में संप्रेषण कला, नैतिकता और संस्कृति, स्वच्छ भारत आदि की पढ़ाई करायी गयी है. छात्र-छात्राएं सिलेबस के अनुरूप तैयारियों में जुटे हैं.

ये है सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा का शेड्यूल

स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षा 25 जनवरी से शुरू होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए के अंतर्गत जूलॉजी, बॉटनी, भौतिक, केमिस्ट्री, गणित, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, भोजपुरी, संस्कृत तथा कॉमर्स विषय शामिल है. जबकि ग्रुप बी में भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, सोशियोलॉजी, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, एआइएच एंड सी, गणित, एलएसडब्ल्यू तथा ग्रामीण अर्थशास्त्र विषय को रखा गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा 25 से 31 जनवरी तक दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक होगी. परीक्षा की अवधि कुल तीन घंटे की होगी. दो-तीन दिनों में परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जायेगा.

वोकेशनल व सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकित छात्रों का इंडक्शन सत्र आज

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत वोकेशनल तथा सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकित छात्रों का इंडक्शन सत्र (प्रेरण सत्र) आज विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित किया जायेगा. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई की अध्यक्षता में छात्रों को नये सत्र की जानकारी दी जायेगी. साथ ही सिलेबस व पाठ्यक्रम से भी अवगत कराया जायेगा. वोकेशनल कोर्स के निदेशक डॉ अजीत कुमार तिवारी ने बताया कि वोकेशनल व सर्टिफिकेट कोर्स में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है. फरवरी के प्रथम सप्ताह से इसकी कक्षाएं भी प्रारंभ कर दी जायेंगी. विदित होगी विश्वविद्यालय में पहली बार 12 से अधिक वोकेशनल तथा सर्टिफिकेट कोर्स को वर्ष 2024 में शामिल किया गया है. इंडक्शन सत्र में शामिल होने के लिए नामांकित छात्र-छात्राएं 17 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से सीनेट हॉल में उपस्थित हों

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version