उत्कर्ष बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गुरुवार को सुबह सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मशरक पुलिस ने बैक के बगल वाले किराये के कमरे से पंखे में लटक रहे शव को जमीन पर उतार कर अपने कब्जे में लिया और जांच-पड़ताल मे जुट गयी.
मशरक. थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा बाजार अवस्थित उत्कर्ष बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. गुरुवार को सुबह सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मशरक पुलिस ने बैक के बगल वाले किराये के कमरे से पंखे में लटक रहे शव को जमीन पर उतार कर अपने कब्जे में लिया और जांच-पड़ताल मे जुट गयी. पुलिस ने घटना को लेकर उत्कर्ष बैंक कर्मी से बात चीत किया और आसपास के लोगो से घटना के कारण जानने का प्रयास किया गया. मृतक युवक सारण जिला अंतर्गत अवतार नगर थाना क्षेत्र के मीरपुरनुरा गांव निवासी परमहंस मांझी के 22 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार मांझी है. घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि धीरज कुमार मांझी विगत छह महीने से बंगरा उत्कर्ष बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के रुप में कार्यरत था. परिजनों ने यह भी बताया कि कल उससे मोबाइल से बात चीत भी हुआ था. उसके द्वारा बताया गया था कि बैक परिसर मे किसी के साथ हाथापाई हुई थी. जिस कारण वह काफी धबराया हुआ था. फिलहाल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर भेज दिया गया है.
मारपीट व चाकूबाजी में तीन लोग घायल
एकमा. एकमा प्रखंड क्षेत्र के आमड़ाढ़ी गांव में आपसी विवाद को लेकर बुधवार की देर रात्रि में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व चाकूबाजी की घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. गांव के लोगों ने बताया कि इस मारपीट व चाकूबाजी की घटना में दोनों पक्ष के तीन लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के गीता देवी, विश्वजीत सिंह व दूसरे पक्ष के सुमीत कुमार सिंह शामिल हैं. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है.इस संबंध में घायलों के द्वारा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं. अबतक किसी नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी की खबर नहीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है