Chhapra News : त्योहारों के दौरान जंक्शन व सर्कुलेटिंग एरिया में बढ़ायी गयी सुरक्षा, एडीआरएम ने लिया जायजा
Chhapra News : त्योहारों पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न ना हो. ऐसे में भीड़ नियंत्रण को लेकर एडीआरएम आरके सिंह ने जंक्शन पर विधि व्यवस्था का जायजा लिया.
छपरा. त्योहारों पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न ना हो. ऐसे में भीड़ नियंत्रण को लेकर एडीआरएम आरके सिंह ने जंक्शन पर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार व जीआरपी प्रभारी शाहिद अनवर अंसारी समेत अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक कर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक प्लान तैयार किया. दीपावली व छठ को लेकर यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा पर चर्चा हुई. वहीं इसके बाद प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर आठ तक सभी मुख्य केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया. प्लेटफार्म स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम में जाकर जंक्शन व पलेटफार्म पर लगे एक्टिव सीसीटीवी की वास्तु स्थिति की जानकरी ली. सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पहुंचने पर अधिकारियों ने पाया कि सभी कंट्रोल रूम मे डिस्प्ले बंद पड़े हुए हैं. इसके बाद काफी देर होने के बाद भी उसे चालू नहीं किया जा सका. अंततः अधिकारियों से पूछताछ कर सभी जगह पर जल्द सीसीटीवी कैमरा चालू करने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार 89 कैमरा लगाये गये हैं. जबकि महज 53 चालू अवस्था में बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है