शुरू से अंत तक बढ़त बनाये रहे सीग्रीवाल, महाराजगंज से जीत की लगायी हैट्रिक

महाराजगंज लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई और इस लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सीग्रीवाल शुरू से ही बढ़त बनाये रहे. रफ्तार कुछ इस कदर थी कि हर राउंड में दो से पांच हजार वोट की बढ़त ले रहे थे. दो बजते-बजते परिणाम सामने आ गया था, लेकिन औपचारिक रूप से घोषणा देर शाम को हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 10:18 PM
an image

छपरा. महाराजगंज लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई और इस लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सीग्रीवाल शुरू से ही बढ़त बनाये रहे. रफ्तार कुछ इस कदर थी कि हर राउंड में दो से पांच हजार वोट की बढ़त ले रहे थे. दो बजते-बजते परिणाम सामने आ गया था, लेकिन औपचारिक रूप से घोषणा देर शाम को हुई. जो रिपोर्ट सामने आयी है, उसके अनुसार जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को 5 लाख 28 हजार 122 वोट प्राप्त हुए. जबकि, प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह को 4 लाख 25 हजार 915 मत प्राप्त हुए. इस तरह सीग्रीवाल ने एक लाख दो हजार 207 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. जनार्दन सिंह सीग्रीवाल की बढ़त इवीएम में ही नहीं, बल्कि बैलेट में भी देखने को मिली. श्री सीग्रीवाल को बैलेट मतों के तहत 1559 मत मिले. वहीं, आकाश कुमार सिंह को 959 मत प्राप्त हुए. वैसे कुल पोस्टल बैलेट वोट महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में 3851, जिनमें 1204 अवैध करार दिये गये. 25 बैलेट मत नोटा के तहत थे और 2622 वैध पोस्टर बैलेट मत पड़े थे. जर्नादन सिंह सीग्रीवाल की हैट्रिक ऐसे ही नहीं लगी. मतगणना के दौरान यह बात सामने आयी कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र गोरेयाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर व तरैया इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में शुरू से ही सीग्रीवाल अपनी बढ़त बनाये हुए थे और अंत तक सभी विधानसभा क्षेत्रों से अपनी जीत सुनिश्चित कर ली और यही जीत एक लाख दो हजार 207 मतों के रूप में दिखी. जैसे ही प्रथम चरण का परिणाम सामने आया और प्रथम चरण में ही जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने काफी मतों के अंतर से अपनी लीड तय की, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों में मायूसी छा गयी. हालांकि वे पूरी तरह से आश्वस्त थे कि आगे उनकी बढ़त होगी और ऐसा देखने को मिला कि सीग्रीवाल का पीछा करते दिखे कांग्रेस प्रत्याशी आकाश, लेकिन बढ़त की बराबरी नहीं कर पाये. ऐसे में जैसे-जैसे राउंड बीतता गया कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों में मायूसी छाती गयी और परिणाम घोषित होने के पहले ही एजेंट और समर्थक तितर-बितर होने लगे. महाराजगंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र में प्रथम स्थान जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने प्राप्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर आकाश सिंह रहे. लेकिन, दिलचस्प बात यह रही कि आंकड़ों की संख्या में बात करें तो तीसरा स्थान नोटा ने प्राप्त किया. जानकारी हो कि नोटा के तहत कुल 21640 मत प्राप्त हुए. इससे यह साबित होता है कि इतने वोटरों ने किसी प्रत्याशी को पसंद नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version