24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मल्टीपर्पस स्टेडियम के लिए 25 एकड़ जमीन का चयन

सारण में खेल और खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. राज्य सरकार और खेल मंत्रालय के आदेश पर डीएम ने त्वरित कारवाई करते हुए 25 एकड़ जमीन का चयन कर दिया है.

छपरा. सारण में खेल और खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. राज्य सरकार और खेल मंत्रालय के आदेश पर डीएम ने त्वरित कारवाई करते हुए 25 एकड़ जमीन का चयन कर दिया है. अब इसका अधिग्रहण किया जाना बाकी है, इसकी भी प्रक्रिया जल्द शुरू हो जायेगी. शनिवार को चयनित जमीन पर जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी, डीसीएलआर सदर प्रियव्रत रंजन, सदर अंचल अधिकारी आंचल कुमारी आदि ने कागजी खानापूर्ति पूरी की.

यहां किया गया जमीन का चयन

मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए जिला मुख्यालय से सटे विशुनपुरा के पास फोरलेन से सटे जमीन का चयन किया गया है. यह ठीक जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पास है. राज्य मुख्यालय के द्वारा महज 15 से 20 एकड़ जमीन की मांग की गयी थी, लेकिन डीएम ने 25 एकड़ तक की जमीन का चयन किया है. शहर से हटकर शानदार वातावरण में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होने वाला है.

खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का होगा हब

राज्य खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्र ने खेल आवसंरचना के निर्माण के लिए जल्द से जल्द जमीन चयन के लिए निर्देशित किया था. बताया जा रहा है कि इस मल्टीपरपज स्टेडियम में दो दर्जन से अधिक खेलों के लिए इंडोर आउटडोर स्टेडियम होंगे, वे तमाम आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिस खेल और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेनिंग दी जा सके. खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि जिस पंचायत के पास जमीन उपलब्ध नहीं है, वहां सरकार भूमि अधिग्रहण के द्वारा खेल के लिए मैदान उपलब्ध करायेगी. खिलाड़ी को गांव से निकालकर ओलंपिक खेल गांव तक पहुंचाना है. राज्य के नौ प्रमंडलों में जमीन का अधिग्रहण कर मल्टीपर्पस स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. जिसमें 16 खेलों का आयोजन संभव हो सकेगा.

इन खेलों के लिए होगी सुविधा

वैसे तो दो दर्जन खेलों के लिए इसमें सुविधा होगी लेकिन शुरुआती दौर में 16 प्रकार के खेलों के लिए व्यवस्था की जा रही है. इनमें एथलेटिक्स, खो-खो, भारोत्तोलन, कबड्डी, योगा वॉलीबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन, वुशु, शतरंज, फुटबॉल, ताइक्वांडो, क्रिकेट, हैंडबॉल, रग्बी एवं बॉक्सिंग आदि शामिल है. इसके अलावे स्विमिंग पुल, सिंथेटिक ग्राउंड, टर्फ ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड और अन्य आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ट्रेनिंग की भी सुविधा होगी.

क्या कहते हैं खेल पदाधिकारी

जिलाधिकारी के निर्देश पर चयनित जमीन को जाकर देखा गया है. अब इसके संबंध में प्रस्ताव तैयार कर भेजा जायेगा. इसके बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

शमीम अंसारी, जिला खेल पदाधिकारी, सारण

क्या कहते हैं जिलाधिकारी

प्रमंडलीय मुख्यालय में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाना है. इसी की कड़ी में जमीन चयन की प्रक्रिया चल रही है. खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत क्या-क्या होगा इसका पूरा डिटेल आने वाला है. लेकिन यह तो तय है की सारण प्रमंडल के खेल और खिलाड़ियों के लिए सभी समुचित व्यवस्था होगी. अमन समीर, डीएम, सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें