24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम-एसपी की छापेमारी में सात वाहन समेत 11 लाख का बालू जब्त

छपरा. जिले में बालू के अवैध व्यापार एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार की संध्या जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के नेतृत्व में जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया

छपरा. जिले में बालू के अवैध व्यापार एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार की संध्या जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के नेतृत्व में जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में अवैध बालू के परिवहन को लेकर पांच ट्रक एवं दो ट्रैक्टर जब्त किये गये. चार प्राथमिकी भी अलग अलग थानों में दर्ज की गयी. अवतार नगर थाना में में दो, डोरीगंज थाना में एक तथा जनता बाजार थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन पर लगभग 11 लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया. इस अभियान के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे. जानकारी हो की जिलाधिकारी अमन समीर लगातार खनन विभाग के कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. उनका सख्त आदेश है कि लाल बालू के परिवहन, भंडारण और खनन की सूचना मिलते ही संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. इसका असर हुआ कि अप्रैल से लेकर अभी तक 450 से अधिक छापेमारी हो चुकी हैं. 650 बालू लदे वाहनों को जब्त किया गया. 450 के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई और लगभग 350 लोगों की गिरफ्तारी भी की गयी. डीएम ने खनिज विकास पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को अलग से व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया था और उसी ग्रुप में छापेमारी दल सहित सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को जोड़ने का निर्देश दिया था. इसके बाद लगातार हो रही कार्रवाई रंग ला रही है. जिला खनिज विकास पदाधिकारी ने बताया की डीएम के निर्देश पर बनायी गयी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए राजस्व वसूली की जा रही है. खनन विभाग के द्वारा नए नियम के तहत सभी प्रकार के वाहनों पर शमन शुल्क निर्धारित किया जा रहा है. इसके अलावा खनिज मूल्य का 25 गुणा तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें