saran news. रेलवे व नगर निगम की लड़ाई में जंक्शन के प्रवेश द्वार पर बह रहा नाले का पानी
यह ए ग्रेड स्टेशनों में शुमार है छपरा जंक्शन, दोनों की लापरवाही से लोगों को दुर्गंध से हो रही परेशानी
छपरा.
वाराणसी मंडल के ए ग्रेड स्टेशनों में शुमार छपरा जंक्शन आज भी साफ-सफाई के मामले में काफी पीछे है. इसमें एक नया मामला और जुड़ गया है. जंक्शन के प्रवेश द्वार पर ही नाले का पानी बह रहा है. ऐसे मे यात्रियों का जंक्शन पर पहुंचना एक मुश्किल भरा टास्क हो गया है. इस समस्या के निदान की बात करें तो रेलवे और नगर निगम के बीच टसल चल रहा है. रेलवे नगर निगम को दोषी ठहराता है, तो नगर निगम रेलवे को. बहरहाल आम लोग परेशान हैं. दुर्गंध से यात्रियों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. सुलभ इंटरनेशनल शौचालय के पास भी लोगों का जाना मुश्किल हो गया है.आधे शहर का पानी इस नाले से गुजरता है
पश्चिमी छपरा शहर के लगभग 15 वार्ड के नाले का पानी इस नाली से होकर गुजरता है और जंक्शन के उत्तर साइड चंवर की ओर जाता है. यह नाला जंक्शन के प्रवेश द्वार के पास से गुजरता है. इसकी सफाई नहीं होने से इस तरह की स्थितियां उत्पन्न होती है. यदि नगर निगम और छपरा जंक्शन स्वच्छता विभाग मिलकर काम करता तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती.
नाले को रेलवे नाला नगर निगम का बताता है और इसकी सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम की ही बताता है. वहीं, नगर निगम का कहना है कि रेलवे के परिसर से नाला गुजरता है, इसलिए रेलवे का यहां फर्ज बनता है कि नियमित रूप से इसकी सफाई करवाए. अब इन दोनों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच स्थानीय जनता और जंक्शन पर आने जाने वाले यात्री पीस रहे हैं. नाक मुंह बंद कर जंक्शन पर जाने और जंक्शन से आने के लिए मजबूर है.क्या कहते हैं जिम्मेदार
मामले में छपरा जंक्शन के सीएचआइ अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि नाले की प्रतिदिन सफाई कराई जाती है. गुरुवार को किसी ने नाले में काफी संख्या में कपड़ा और कचरा डाल दिया था, जिसकी वजह से नाला जाम हो गया और पानी ऊफन कर बहने लगा था. इसकी सफाई कराई जा रही है. नगर निगम को भी पत्र लिखा जा रहा है. जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी.वहीं, छपरा नगर निगम के उप आयुक्त अजीत कुमार ने कहा कि रेलवे को कई बार कहा गया है कि अपने परिसर के नालों की सफाई खुद कराएं. यदि कोई परेशानी है तो इसके लिए सूचित करें, मिलकर काम किया जायेगा. लेकिन, कोई सूचना नहीं दी गई, जिसकी वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. जल्द नालों की सफाई कराई जाएगी और स्थिति सामान्य हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है