Chhapra News : सदर अस्पताल परिसर में बना शेल्टर होम, 50 बेड का है इंतजाम

Chhapra News : सड़क किनारे फुटपाथ पर सोने वाले लोगों और बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के बाहर रात गुजारने वाले लोगों के लिए अस्पताल परिसर में नाइट शेल्टर की व्यवस्था है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 9:44 PM

छपरा. सड़क किनारे फुटपाथ पर सोने वाले लोगों और बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के बाहर रात गुजारने वाले लोगों के लिए अस्पताल परिसर में नाइट शेल्टर की व्यवस्था है. ठंड को देखते हुए इस शेल्टर में 24 घंटे रहने की व्यवस्था भी उपलब्ध करा दी गयी है. कोई भी जरूरतमंद अपने आधार कार्ड को दिखाकर इस शेल्टर में रह सकते हैं. हालांकि नगर निगम द्वारा उचित ढंग से इसका प्रचार-प्रसार नहीं कराया जा रहा है. जिसके वजह से जानकारी के अभाव में सड़क किनारे या यात्री पड़ाव पर रात गुजारने वाले लोग यहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इस शेल्टर में लोगों के लिए कंबल की भी व्यवस्था है. कुछ समाज सेवी संस्थाएं इस समय शेल्टर में पहुंचकर लोगों को रात्रि का भोजन भी उपलब्ध करा रहे हैं.

अस्पताल प्रशासन भी अलर्ट

कड़ाके की ठंड को लेकर अस्पताल प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. ओपीडी व इमरजेंसी में सुबह, दोपहर व शाम में दो-दो चिकित्सकों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गयी है. ब्रेन हेमरेज तथा कोल्ड डायरिया से पीड़ित मरीजों के त्वरित इलाज के लिए भी अस्पताल उपाधीक्षक ने गाइडलाइन जारी किया है. 94 प्रकार की दवाएं अस्पताल में मौजूद हैं. जिसमें ब्रेन स्ट्रोक, कोल्ड डायरिया व अन्य ठंड से होने वाली बीमारियों से संबंधित दवा मौजूद है.

स्वयंसेवी संस्थाएं कर रही हैं तैयारी

रेड क्रॉस, रोटरी क्लब, रोटरी सारण, लायंस क्लब, लियो क्लब, रोटी बैंक आदि संस्था द्वारा अगले सप्ताह से शहर में अलाव के इंतजाम किये जाने की तैयारी की जा रही है. आगामी सप्ताह से इन संस्थाओं द्वारा कंबल का वितरण भी होगा. हथुआ मार्केट, साहेबगंज व भगवान बाजार के इलाके में अलाव जलाने की व्यवस्था भी की जा रही है. यहां है नाइट शेल्टर- जरूरतमंद लोगों के लिए सदर अस्पताल परिसर में आश्रय गृह बनाया गया है. यहां रात में रहने के उचित प्रबंध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version