Chapra News : जिस उत्पाद थाने पर कार्रवाई का जिम्मा, वहीं हो रही थी शराब पार्टी, थानाध्यक्ष, एएसआइ व सिपाही गिरफ्तार

Chapra News : विदित हो कि वर्ष 2022 में सारण जिले में पहली बार जहरीली शराब कांड हुई थी. जिसमें सौै से अधिक लोगों की जान गयी थी. इस जहरीली शराब कांड का सेंटर मशरक ही था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:07 PM

मशरक. मशरख उत्पाद थाने के थानाध्यक्ष, एएसआइ व सिपाही द्वारा थाना परिसर में शराब पार्टी व नर्तकियों के साथ डांस किये जाने के मामले की जांच के लिए आयुक्त उत्पाद विभाग रजनीश कुमार सिंह, उपायुक्त उत्पाद विभाग दरभंगा सह सारण प्रमंडल दीनबंधु सिंह, संयुक्त सचिव संजय कुमार, डिप्टी कमिश्नर विकास कुमार आदि मशरक पहुंचे. अधिकारियों द्वारा करीब डेढ़ घंटे तक अन्य पुलिस कर्मियों व आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में कई अहम जानकारी हासिल हुई है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने कहा है कि जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि पहले भी यह पुलिस पदाधिकारी थाना परिसर में डांस व शराब पार्टी कर चुके हैं. विदित हो कि वर्ष 2022 में सारण जिले में पहली बार जहरीली शराब कांड हुई थी. जिसमें सौै से अधिक लोगों की जान गयी थी. इस जहरीली शराब कांड का सेंटर मशरक ही था. जहां करीब 40 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई थी. इस घटना के बाद से ही मशरक में उत्पाद थाना बनाया गया था. थाना क्षेत्र के एक मकान में विगत दो सालों से उत्पाद थाना चल रहा है. हालांकि वर्ष 2024 में भी जहरीली शराब कांड की पुनरावृत्ति हुई. इस दौरान भी मशरक ही शराब कांड का सेंटर रहा था.

तीनों जिलों के लिए महत्वपूर्ण है मशरक उत्पाद थाना

जिस जगह पर मशरक उत्पाद थाना है. वहां से सीवान व गोपालगंज की सीमा भी पांच से सात किलोमीटर की दूरी पर है. यही कारण है कि उत्पाद थाना बनाये जाने के लिए मशरक को ही सेंटर चुना गया था. मशरक मुख्य मार्ग से होकर ही गोपालगंज व सीवान के लिए वाहनों का परिचालन होता है. उत्पाद थाना के ठीक पहले बैरिकेडिंग लगाकर अक्सर वाहनों की जांच भी की जाती है. उत्पाद थाना बन जाने के बाद स्थानीय पुलिस भी काफी राहत में थी. पुलिस को भी उत्पाद थाना में नियुक्त पुलिस पदाधिकारी का सहयोग बराबर मिलता रहता था. लेकिन अब उत्पाद थाना के अधिकारियों की ही शराब पार्टी व डांस पार्टी में संलिप्त के बाद कई सवाल खड़े हो गये हैं. एसपी ने पुलिसकर्मियों को कड़ी सजा दिलाये जाने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version