24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran News :फुटपाथ पे दुकान, सड़क पर राहगीर

Saran News : वर्ष 2024 में ही अब तक शहर में सात बार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसमें वैसे दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है, जिन्होंने दुकान के आगे आठ से 10 फुट बढ़कर कब्जा जमा लिया था.

Saran News : छपरा. वर्ष 2024 में ही अब तक शहर में सात बार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसमें वैसे दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है, जिन्होंने दुकान के आगे आठ से 10 फुट बढ़कर कब्जा जमा लिया था. लेकिन उस कार्रवाई का कोई खास असर होता नहीं दिख रहा है. कार्रवाई के महज कुछ दिन बाद ही दुकानदार फिर से दुकान खोलने के बाद सड़क पर आठ से 10 फुट आगे तक अपना दायरा बढ़ा लेते हैं. वहीं शहर में इस समय जितने भी फुटपाथ हैं. उन पर अधिकतर पर दुकानदारों का ही कब्जा है. ऐसे में शहर में एक कदम भी फुटपाथ पर चलना मुश्किल है. शहर के साहेबगंज बाजार, डाकबंगला रोड, मौना चौक, सलेमपुर, काशी बाजार रोड आदि प्रमुख इलाकों में दुकानदारों ने फुटपाथ तक अपना दायरा बढ़ा लिया है. कुछ इलाकों में तो सड़क को भी अतिक्रमण का शिकार बना लिया गया है. जगह-जगह अतिक्रमण होने से राहगीरों को फुटपाथ से उतर कर वापस सड़क पर ही चलने की मजबूरी बनी रहती है. जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है.

Saran News : लोगों कि सहूलियत के लिए बनाया जाता है फुटपाथ

शहर में कई जगह बने हैं फुटपाथ विभिन्न निर्माण एजेंसियों के द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के साथ फुटपाथ का भी निर्माण कराया गया है. वहीं नालों पर स्लैब बिछाकर स्टोन फिटिंग भी करायी गयी है. जिससे लोग उस पर आसानी से चल सकें. शहर के नगरपालिका चौक से जोगिनिया कोठी मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण के साथ दोनों ओर फुटपाथ बना है. वहीं थाना चौक से अस्पताल चौक के बीच सड़क के दोनों और फुटपाथ बनाकर उस पर स्टोन फिटिंग करायी गयी है. मौना चौक रोड व भगवान बाजार से काशी बाजार जाने वाली सड़क के किनारे फुटपाथ व स्लैब बना है. हालांकि इन सभी जगहों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. कई जगहों पर दुकानदारों ने फुटपाथ के आगे तक स्थायी निर्माण भी करा लिया है.

Saran News : बड़े दुकानदारों पर नहीं होती है कार्रवाई

शहर में जब भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता है. तब सिर्फ फुटपाथी दुकानदारों पर ही कार्रवाई की जाती है. बड़े शॉपिंग मार्ट, होटल, रेस्टोरेंट व अन्य प्रतिष्ठानों के संचालकों से जुर्माना नहीं वसूला जाता है. शहर के नगरपालिका चौक रोड में ही आधा दर्जन से अधिक बड़े दुकानदार खुलेआम फुटपाथ तक अपनी दुकान का दायरा बढ़ाये हुए हैं. साहेबगंज रोड व डाक बंगला रोड में भी कई एजेंसी व शोरूम संचालकों ने जिला प्रशासन व नगर निगम के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अतिक्रमण किया है. जुर्माने का है प्रावधान शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाने के नाम पर एक साल में लगभग पांच से छह बार व्यापक अभियान चलाया जाता है. दुकानदारों से ऑन स्पॉट 5000 जुर्माना वसूलने का भी प्रावधान है. कई बार कार्रवाई भी होती है. लेकिन कार्रवाई के एक से दो दिन बाद फिर से दुकानदार फुटपाथ तक अतिक्रमण कर लेते हैं. वर्ष 2024 में मई व जून माह में निगम के अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम बनाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया था. फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. इन जगहों पर फुटपाथ पर है अतिक्रमण – सलेमपुर रोड – डाक बंगला रोड – मौना-मेवालाल चौक रोड – नगरपालिका चौक – साहेबगंज- थाना चौक रोड – योगिनिया कोठी रोड – कचहरी स्टेशन रोड क्या कहते हैं नगर आयुक्त अब अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. बार-बार कई दुकानदारों को चेतावनी दी गयी है. जो लोग चेतावनी के बाद भी सड़क या फुटपाथ पर कब्जा जमा रहे हैं. उनसे अब जुर्माना भी वसूला जायेगा. सुमीत कुमार, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें