Chapra News : दुकान से सड़क तक 15 फुट दुकानदारों का कब्जा, बची सड़क पर हो रही बेतरतीब पार्किंग
Chapra News : अतिक्रमण और सड़क पर पार्किंग के कारण शहर की सड़कें संकरी हो रही हैं. ऐसे में ज्यादातर सड़कों पर जाम लग रहा है.
छपरा. शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था में अतिक्रमण एक बड़ी वजह साबित हो रहा है. बाजारों में दुकानों के बाहर दूर तक फैला सामान तो जाम की वजह है ही, लेकिन अब इन प्रतिष्ठानों के बाहर अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों के कारण भी यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है. अतिक्रमण और सड़क पर पार्किंग के कारण शहर की सड़कें संकरी हो रही हैं. ऐसे में ज्यादातर सड़कों पर जाम लग रहा है. शहर के साहेबगंज, सरकारी बाजार व पंकज सिनेमा रोड में सुबह आठ बजे से ही सड़क सिमटने लगती है. इसका सबसे प्रमुख कारण यह है कि यहां दुकानों के खुलते ही दुकानदार सड़क के दोनों ओर 15 से 20 फुट तक कब्जा जमा ले रहे हैं. जिस कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है. शहर के साहेबगंज से थाना चौक के बीच 55 फुट चौड़े सड़क पर सुबह आठ बजे के बाद दोनों और 12 से 15 फुट का अतिक्रमण होने के कारण बीच में महज 15 से 20 फुट चौड़ी जगह ही बचती है. जिसमें मुश्किल से वाहनों का परिचालन होता है. सरकारी बाजार में तो स्थिति काफी बदतर है. यहां बीच सड़क पर ही दुकान लगायी जाती है. सिर्फ रात में नौ बजे के बाद से लेकर सुबह सात बजे तक ही इस सड़क पर चार पहिया वाहनों का परिचालन हो पता है. बाकी समय चार पहिया वाहन इस रूट से नहीं गुजर पाते. पंकज सिनेमा रोड, सलेमपुर व मोना चौक से मेवालाल रोड के बीच भी लगभग ऐसे ही स्थिति हर दिन देखने को मिल जा रही है.
वाहन स्टैंड नहीं होने से भी सिमट रही सड़कें
शहर के लगभग सभी व्यस्ततम रूट में वाहन स्टैंड नहीं है. हर दिन हजारों छोटी बड़ी गाड़ियां शहर के बाजारों में आती हैं. लेकिन वाहन स्टैंड नहीं होने के कारण सड़क किनारे ही वाहनों को लोग लगाकर चले जाते हैं. साहेबगंज रोड में हथुआ मार्केट के सेकंड एंट्री गेट के पास से लेकर साहेबगंज चौक के बीच दाहिनी ओर बड़ी संख्या में दो पहिया वाहनों को सड़क किनारे ही खड़ा किया जा रहा है. वहीं सरकारी बाजार में तो चार पहिया वाहन लगाने की कोई जगह नहीं है.लोगों ने कहा-सालों से झेल रहे है समस्या
शहर के जगदम्बा रोड निवासी राकेश कुमार बताते हैं कि सालों से शहर में सड़क पर दुकानदारों का कब्जा है. वहीं गाड़ियां भी बीच सड़क पर ही खड़ी की जाती हैं. जिससे आने-जाने में दिक्कत होती है. नगर निगम के चुनाव के दौरान हर बार शहर में पार्किंग स्टैंड बनाने तथा जाम की समस्या से निजात दिलाने के वादे किये जाते हैं. लेकिन कोई स्थायी पहल नहीं होती है. सरकारी बाजार निवासी जयंत श्रीवास्तव ने बताया कि बचपन से ही वह शहर की सड़कों के दायरे को सिमटते देख रहे हैं. पहले सरकारी बाजार रूट में काफी आसानी से छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन होता था. सड़कें चौड़ी थी. टमटम भी चल जाया करते थे. लेकिन अब तो आदमी के चलने की भी जगह नहीं बची है.क्या कहते हैं मेयर
जल्द ही शहर में अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया जायेगा. इस बार कड़ी कार्रवाई होगी. जिन दुकानदारों ने सड़क के आगे तक दुकान लगा ली है. उनसे जुर्माना भी वसूला जायेगा. पूर्व में कई दुकानदारों को चेतावनी दी गयी थी. यदि वहां अभी भी अतिक्रमण मिला तो उनके दुकानों को सील भी किया जा सकता है.
लक्ष्मी नारायण गुप्ता, मेयर, नगर निगमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है