Saran News : शहर की जिन जगहों से हटाया गया अतिक्रमण, वहां फिर सज गयीं दुकानें
छपरा नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन दुकानदारों से फिर से अतिक्रमण कर लिया. इसके पहले मंगलवार को भगवान बाजार जंक्शन रोड से अतिक्रमण हटाया गया और अधिकारियों के जाने के बाद फिर स्थिति जस-की-तस हो गयी.
छपरा. नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान सफल होता नहीं दिख रहा है. इसका ताजा उदाहरण मंगलवार को भगवान बाजार जंक्शन रोड से अतिक्रमण हटाया गया और अधिकारियों के जाने के बाद फिर स्थिति जस-की-तस हो गयी. हद तो तब हो गयी जब बुधवार को सड़क पर ही ठेला, खोमचा और अन्य दुकान सहित वाहन भी खड़े कर दिये गये. मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत करीब 70 दुकानों को मुख्य सड़क से हटाया गया. वार्निंग दी गयी कि अब से ऐसा होगा तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अगले दिन बुधवार को अतिक्रमणकारियों ने मुख्य सड़क पर एक बार फिर दुकानें सजा लीं. तीन
महीने से लगातार चल रहा अभियान
उप नगर आयुक्त के नेतृत्व में पिछले तीन महीने से लगातार नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न बाजारों और सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें दुकान हटाने के अलावा उन पर जुर्माना और ठेला जब्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है. बावजूद इसके अभियान खत्म होते ही फुटपाथ के दुकानदार फिर से अपनी दुकानें उसी जगह पर सजा लेते हैं. चार दिनों से चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रशासन और दुकानदारों के बीच नोक-झोंक के भी मामले सामने आते हैं. पिछले दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर थाना चौक से साहिबगंज चौक, नगरपालिका चौक से जोगणिया कोठी रोड, नगरपालिका चौक से मोना चौक रोड, थाना चौक से करीम चक रोड, सरकारी बाजार रोड, गुदरी बाहरी मोड़ से गुदरी बाजार तक दो-दो बार अभियान चलाया जा चुका है. इस दौरान आधा दर्जन ठेले जब्त किये गये हैं, जबकि जुर्माने के रूप में 50 हजार रुपये से अधिक की राशि वसूल की गयी है, किंतु दुकानदारों ने फिर से अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी हैं. स्थानीय लोगों में विवेकानंद तिवारी, प्रमोद कुमार मिश्रा, राजेश गुप्ता, आलोक कुमार सिंह, राजीव कुमार, विनय तिवारी, संतोष कुमार, संजय सार्थक, विकास कुमार आदि ने कहा कि जंक्शन रोड में कार्रवाई जरूरी है और यह नियमित होनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है