ट्रक ने ढाला का बूम तोड़ा, ओएचइ वायर में शाॅर्ट सर्किट से ट्रेन का परिचालन बाधित
छपरा ग्रामीण व छपरा कचहरी के मध्य 41 नंबर रेलवे ढाला के पास सोमवार की सुबह लगभग दो बजे एक बड़ा हादसा टल गया
छपरा. छपरा ग्रामीण व छपरा कचहरी के मध्य 41 नंबर रेलवे ढाला के पास सोमवार की सुबह लगभग दो बजे एक बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार बालू लदा ट्रक सुबह में पार कर रहा था. इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित हो गया और इसका ऊपरी हिस्सा ढाला के बूम से टकरा गया. हादसे में बूम टूट गया और ओएचइ वायर में सट गया, जिससे शॉर्ट सर्किट हो गया. इस कारण ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया. सूचना मिलने के बाद स्टेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद, स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार, सिग्नल विभाग के अधिकारी व आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने उसी समय घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के संदर्भ में जानकारी ली. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त किया गया. प्राथमिकी भी दर्ज की गयी. इस संदर्भ में आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि बालू लदा ट्रक इस रूट से जा रहा था. ढाला के पास तेजी से भगाने के क्रम में यह घटना हुई. ट्रक चालक व ट्रक मालिक दोनों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पटना के रहने वाले हैं. शॉर्ट सर्किट की घटना सुबह दो बजे हुई, जिसके बाद सुबह 3.30 बजे तक लगभग डेढ़ घंटे का स्थिति असमान्य थी. इस दौरान छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें विलंब हो गयीं. विलंब होने वाली ट्रेनों में डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, सियालदह-बलिया एक्सप्रेस, कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस व बरौनी-लखनऊ शामिल थी. ट्रेन के विलंब होने से यात्रियों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है