छपरा. डीएम अमन समीर बुधवार को सदर अस्पताल के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, दवा काउंटर, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एसएनसीयू सहित सभी विभागों की गहनता से जांच की. निरीक्षण के क्रम में मरीज को लिखी गयी बाहर की दवा पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि इसकी जांच होगी कि बाहर की दवा क्यों लिखी गयी. उन्होंने कहा कि दवा का सब्स्टीट्यूट सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं हो और अति आवश्यक होने पर ही बाहर की दवा लिखी जानी चाहिए. अस्पताल में पैथोलॉजिकल जांच पर भी उन्होंने जानकारी हासिल की. इसके साथ ही इमरजेंसी विभाग में उन्होंने पाया कि रोस्टर के हिसाब से चिकित्सक ड्यूटी पर मौजूद नहीं. उन्होंने कड़ा कदम उठाते हुए रोस्टर ड्यूटी से अनुपस्थित दो चिकित्सकों पर शोकॉज किये जाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि बायोमैट्रिक अटेंडेंस में शिकायत मिल रही है. ऐसी स्थिति में फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने अस्पताल के सभी विभागों में फेस रिकॉग्निशन कैमरा लगाने का निर्देश अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद को दिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल में मौजूद मरीज एवं उनके परिजनों से चिकित्सा सुविधा, दवा एवं जांच के विषयों पर फीडबैक हासिल किया. हालांकि निरीक्षण के उपरांत उनके द्वारा संतुष्टि व्यक्त करते हुये कहा गया कि पूर्व जांच के बाद इस जांच में काफी सुधार नजर आ रहा है. साफ-सफाई को और बेहतर करने का निर्देश दिया. सुलभ इंटरनेशनल द्वारा हो रहे सफाई व्यवस्था को बेहतर बताया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, लेखपाल बंटी कुमार रजक, सफाई सुपरवाइजर गणेश पाठक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है