चुनावी रंजिश में हत्या के अभियुक्तों की तलाश में छपरा से लेकर पटना तक छापेमारी कर रही एसआइटी

चुनावी रंजिश में 21 मई को तेलपा में भाजपा व राजद समर्थकों के बीच हुई गोलीबारी में एक की मौत तथा दो के घायल होने के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने डीएसपी मुख्यालय डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है, जिसमें नौ पुलिस पदाधिकारी शामिल किये गये हैं. एसआइटी गठन के बाद इससे जुड़े पदाधिकारी इस घटना में दर्ज आधा दर्जन मुकदमों में शामिल नामजद एवं अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुट गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 10:22 PM

छपरा (सदर). चुनावी रंजिश में 21 मई को तेलपा में भाजपा व राजद समर्थकों के बीच हुई गोलीबारी में एक की मौत तथा दो के घायल होने के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने डीएसपी मुख्यालय डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है, जिसमें नौ पुलिस पदाधिकारी शामिल किये गये हैं. एसआइटी गठन के बाद इससे जुड़े पदाधिकारी इस घटना में दर्ज आधा दर्जन मुकदमों में शामिल नामजद एवं अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुट गये हैं. वहीं इसको लेकर एसआइटी के सदस्य इस घटना में शामिल नामजद एवं अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे, वायरल वीडियो, राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य, पूर्व एमएलसी व राजद नेता भोला राय आदि के पहुंचने के दौरान राजद व भाजपा समर्थकों के बीच हुई कहासुनी, नारेबाजी आदि के फुटेज जहां खंगाल रही है, वहीं इस घटना में एसआइटी के सदस्यों द्वारा छपरा के साथ-साथ पटना में भी अभियुक्तों के ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी है. हालांकि समाचार प्रेषण तक पूर्व में गिरफ्तार दो अभियुक्तों के अलावा किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. वहीं उस घटना के बाद 20 मई की शाम से लेकर 21 मई की सुबह गोलीबारी में एक की मौत व दो के घायल होने की विभिन्न परिस्थितियों से जुड़े वीडियो तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने में लगी है. इस मामले में दोनों भाजपा, राजद के समर्थकों के अलावा जिला प्रशासन द्वारा आधा दर्जन प्राथमिकियां दर्ज होने के बाद पूरे मामले में शामिल अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए परेशान दिख रहे हैं. 20 मई को तेलपा स्थित बूथ नंबर 318, 319 पर मतदान के दौरान दोनों पक्षों के अज्ञात के विरुद्ध नगर थाने में 21 मई को कांड संख्या 345/2024 दर्ज करायी गयी थी. साथ ही राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के चुनाव अभिकर्ता डॉ नवल किशोर के आवेदन पर नगर थाने में 20 मई को कांड संख्या 341/2024 दर्ज की गयी थी. इसके अलावा 21 मई को मृतक चंदन कुमार के पिता नागेंद्र राय द्वारा कांड संख्या 346/2024 दर्ज करायी गयी है, जिसमें भाजपा नेता रामाकांत सिंह के अलावा छपरा नगर निगम के पूर्व मेयर प्रिया सिंह के पति मिंटू सिंह, रविकांत सिंह आदि के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिला व पुलिस प्रशासन ने भी दर्ज करायी है दो अलग-अलग प्राथमिकियां चुनाव के दौरान 20 मई को दोनों दलों के समर्थकों के बीच हुई झड़प तथा मारपीट के बाद प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों के युवकों के विरुद्ध नगर थाने में कांड संख्या 347/2024 दर्ज करायी गयी है. इसके अलावा 21 मई को घटना के तुरंत बाद अफवाह फैलाने, भरकाऊ मैसेज देने को लेकर सारण जिला साइबर पुलिस द्वारा थाना कांड संख्या 160/2024 21 मई को दर्ज करायी गयी है. इसके अलावा भाजपा नेता मनोज कुमार द्वारा राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के विरुद्ध हंगामा एवं मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस घटना के बाद अब भी तेलपा एवं आसपास के क्षेत्रों के आधा दर्जन मुहल्लों में भय का माहौल है. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने कहा कि इस पूरे मामले में जिला व पुलिस प्रशासन के अलावा दोनों पक्षों द्वारा भाजपा व राजद समर्थकों के विरुद्ध तथा भाजपा व राजद द्वारा अलग-अलग आधा दर्जन प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. गठित एसआइटी द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version