नयागांव. सोनपुर के शिकारपुर खड़ियाडीह स्कूल के पास गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार बाइक और वैगनआर के बीच टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार दो बहनें अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 20 फीट नीचे गड्ढे में गिर गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार बहनों के साथ-साथ वैगनआर में सवार चार लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल के पास अक्सर तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं. वे प्रशासन से क्षेत्र में यातायात नियमों के कड़ाई से पालन की मांग कर रहे हैं.
एक ही रात में नौ पशुओं की मौत से दहशत
नयागांव. सोनपुर प्रखंड के गोविंदचक घेघटा गांव में गुरुवार सुबह नीलगाय, एक गाय के बछड़े और सात बकरियों की मौत की खबर से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. माना जा रहा है कि यह हमला तेंदुए ने देर रात किया. हालांकि किसी ने तेंदुए को देखा नहीं, लेकिन घटनास्थल पर मिले पंजों के निशान इस आशंका को बल दे रहे हैं. गांव में गुरुवार सुबह मारे गये पशुओं को देखकर लोग स्तब्ध रह गये. पांच बकरियों के सिर उनके शरीर से अलग पाये गये, जबकि कुछ का सिर गायब था. घटना के बाद ग्रामीणों ने खुद तेंदुए की तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना मिलते ही सोनपुर के एसडीओ आशीष कुमार और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला. एसडीओ ने बताया कि ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गयी है. तेंदुए को पकड़ने के लिये अभियान जारी है. वही इस हमले में घेघटा गांव के राजेश्वर राय की पांच बकरियां और एक गाय का बछड़ा मारे गये. पशुओं की मेडिकल जांच करायी गयी है. वन विभाग ने तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है