दिघवारा.
नगर पंचायत दिघवारा के 18 वार्डों के अलावे शीतलपुर, हराजी, झौवा व आमी में भी स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से जारी है. कई जगहों पर भ्रांतियों के बीच अफवाह पर ध्यान देकर लोग स्मार्ट मीटर लगाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य का विरोध में कर रहे हैं जो गलत है. ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई करने का मूड बनाया जा रहा है. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल शीतलपुर के सहायक विद्युत अभियंता फिरोज अंसारी ने बताया कि दिघवारा व शीतलपुर में कुल 65 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं. सभी उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाया जाता है. जहां डिफेक्टिव मीटर है उसे नॉर्मल या स्मार्ट मीटर में बदला जा रहा है, वहीं नॉर्मल मीटर को तेजी से स्मार्ट मीटर में बदलने का काम जारी है. एसडीओ (विद्युत) मो. अंसारी ने बताया कि वैसे विद्युत उपभोक्ता जो मीटर लगाने के कार्य का विरोध करेंगे या उनके द्वारा मना किया जाएगा वैसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेदित करने के साथ साथ उन लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003, विद्युत सप्लाई कोड 2007 एवं भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभी दोनों प्रखंडों में लगभग 6000 विद्युत उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है एवं मीटर के लगाने का काम अनवरत जारी है. एसडीओ ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के कई फायदे भी हैं. 2000 से अधिक की जमा राशि पर 6 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा एवं बिजली बिल की शिकायत से उपभोक्ताओं को मुक्ति मिल सकेगी.इतना ही नहीं उपभोक्ता अपने घरों या प्रतिष्ठानों में खपत हो रही बिजली की अद्यतन जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है