Loading election data...

पश्चिम रेलवे ढाला के समीप उचक्कों ने यात्री का मोबाइल छीना, मढ़ौरा में अपराधियों ने दो बाइक सवारों को पीटा, जख्मी

पीड़ित मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र निवासी राम प्रसाद का पुत्र अर्जुन कुमार बताया जाता है. इस संबंध में यात्री ने बताया कि दिल्ली से मुजफ्फरपुर लौट रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 10:59 PM

छपरा. छपरा जंक्शन के पश्चिम रेलवे ढ़ाला के समीप यात्रियों से मोबाइल झपट्टा मार कर छिनने का दूसरी घटना रविवार की देर शाम हुई. पीड़ित मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र निवासी राम प्रसाद का पुत्र अर्जुन कुमार बताया जाता है. इस संबंध में यात्री ने बताया कि दिल्ली से मुजफ्फरपुर लौट रहा था, तभी छपरा जंक्शन के पश्चिमी रेलवे ढ़ाला के समीप बदमाशों ने डंडे से हाथ पर प्रहार कर दिया. जिसके बाद उस यात्री का मोबाइल नीचे गिर गया. उसके बाद उच्चके मोबाइल लेकर फरार हो गये. वहीं झपट्टा मारने के बाद उक्त यात्री भी ट्रेन से नीचे गिर गया. जिसके बाद उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. जहां उसका इलाज जारी है. उच्चकों का अड्डा बना रेलवे ढ़ाला, एक सप्ताह में दूसरी वारदात : विदित हो कि छपरा जंक्शन का पश्चिमी रेलवे ढ़ाला पूरी तरह बदमाशों के लिए अड्डा बना हुआ है. 23 अप्रैल की देर रात इसी रेलखंड पर अंत्योदय एक्सप्रेस से हथियार के बल पर अपराधियों ने मोबाइल व पर्स की लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं इस मामले में अभी पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली है.

मढ़ौरा में दो बाइक सवारों को बुरी तरह पीटा

मढ़ौरा. थाना क्षेत्र के सेमरहिया-निपनिया मार्ग में कुछ अपराधियों ने बाइक सवार से बाइक छीनने का प्रयास किया. सफल नहीं होने पर अपराधियों ने पीट कर दो बाइक सवारों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जख्मी युवक असाव निवासी जगन्नाथ राम का 22 वर्षीया पुत्र बीरु कुमार राम, छठ्ठु राम का 20 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार का नाम बताया गया है. इस दौरान बाइक सवार युवकों के हल्ला करने पर सभी अपराधी बाइक को छोड़कर मौके से भाग निकले. जख्मी ने बताया कि वे दोपहर में एक बाइक से तीन लोग बाहर जाकर कमाने के लिए साइबर रेलवे टिकट कटाने निपनिया गये थे. तीनों एक हीं बाइक से निपनिया से वापस अपने गांव असाव लौट रहे थे. निपनिया से असाव की तरफ बढ़े थे, तभी पुराने ईट भट्ठा के पास स्थित गाछी में कुछ युवक पहले से मौजूद थे. जैसे वे नजदीक पहुंचे सभी सड़क के पास आ गये. आते ही अपने हाथ में लिए लाठी, लबदा से हमला शुरु कर दिया. अपराधी बाइक छीनने के लिए आगे बढ़े तो बाइक चला रहा शैलेश कुमार राम बाइक लेकर भागने में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version