सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का उद्घाटन के बाद मेला के पशु बाजारों की रौनक बढ़ गई है. घोड़ा बाजार और बकरी बाजारों में खरीद- बिक्री भी शुरू हो चुकी है. बैल बाजार में एक जोड़ी बैल मेला दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. अब तो गाय बाजार के निकट ही तीन मुहानी पर बकरी बाजार लगने लगा है. आनंदपुर बांध सड़क किनारे पहले से ही बकरी बाजार लगता आ रहा है.इस मेले में प्रतिवर्ष बकरियों की तादाद बढ़ रही है क्योंकि इसकी बिक्री भी हो रही है. कुत्ता बाजार भी मेला का रौनक होता है.विभिन्न नस्ल के देशी-विदेशी कुत्तों की बिक्री भी होती है. प्रतिबंध के कारण चिड़ियों का कलरव अब सुनाई नहीं पड़ता. यह मेला में पशु मेला के रुप में विख्यात रहा है पर प्रतिबंध लग जाने के कारण बिहार के बाहर से पशुओं का आना बंद हो गया है जिससे पशु बाजार प्रभावित हुआ है मेला का बैल बाजार,गाय बाजार, भैंस बाजार की तो कमर ही टूट गई है.हाथी बाजार का स्वरूप बदल चुका है.
हैअब यहां रिहायशी मकान,प्रतिष्ठान, होटल, विवाह भवन, थियेटर आदि स्थापित हो चुका हैं.सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से की जा रही है निगरानी
असामाजिक तत्वों व विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से 380 जगहों पर सीसीटीवी० कैमरा अधिष्ठापित किया गया है एवं संपूर्ण मेला क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी मेला नियंत्रण कक्ष के द्वारा 24 घंटे की जाएगी.सारण पुलिस के द्वारा नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान और पर्चा वितरण भी किया जायेगा. उपरोक्त सभी स्थलों या प्रतिष्ठान में कुल 496 पुलिस पदाधिकारी एवं 2660 पुलिस बलों (महिला/पुरुष) की प्रतिनियुक्ति की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है