Sonepur Fair : सोनपुर मेला संपन्न, लेकिन डिजनीलैंड कश्मीरी व लकड़ी बाजार अब भी गुलजार

Sonepur Fair : सोनपुर. सोनपुर मेला एक महीने के लिए लगाया जाता है. इस मेले का आयोजन नवंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर को खत्म कर दिया गया है. इसके बावजूद यह मेला खत्म नहीं होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:21 PM

सोनपुर. सोनपुर मेला एक महीने के लिए लगाया जाता है. इस मेले का आयोजन नवंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर को खत्म कर दिया गया है. इसके बावजूद यह मेला खत्म नहीं होगा. यहां मेले की रौनक कम जरुर हो जाएगी, थिएटर बंद हो जाते हैं, सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन समाप्त कर दिया जाता है. यहां दिखाए जाने वाले प्रदर्शनी बंद हो जाते हैं. इसके बावजूद मेला चलता रहता है. यहां की प्रसिद्ध मियां मिठाई, कश्मीरी बाजार, लकड़ी बाजार, लोहा बाजार, कई सारे मीना बाजार सहित लोगों का डिमांड पर कई और बाजार सुचारु रुप से जारी रहता है. हालांकि, यहां की बाजार में सबसे महत्वपूर्ण कश्मीरी बाजार को माना जाता है. क्योंकि कई व्यापारियों के द्वारा यहां पर गर्म कपड़े का दुकान सजाया जाता है. इन दुकानों में गर्म कपड़े बेचे जाते हैं. यहां दुकानों की वैरायटी भी अलग-अलग होती है. किसी दुकान में चादर, शॉल और ऊनी कपड़े बिकते है. कई दुकानों में लेदर के जैकेट, टोपी, दस्ताने और फर वाले जैकेट आदि बेचे जाते हैं. समापन के बाद भी हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का आनंद लेने के लिए बड़ी तादाद मे लोग आ रहे हैं. लोग अपने पूरे परिवार के साथ रविवार को मौजमस्ती करते देखे गये.

बता दें कि मेले को खूबसूरत बनाने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा ने इस साल से दो दिवसीय हरिहरनाथ महोत्सव की शुरुआत करवाया था. वैसे तो वर्ष 2012 से हरिहरनाथ मंदिर के पूर्व अध्यक्ष व सूबे के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने रामायण मंचन कार्यक्रम की शुरुआत करवायी थी. जो अब हर साल धार्मिक उत्सव के रूप मे आयोजित किया जाता है. इस उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामायण मंचन कार्यक्रम देखने आते हैं. यह मेला धार्मिक अध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में बताता है जो भारत के सबसे खूबसूरत ऐतिहासिक जगह है. इस मेले मे कला, शिल्प, संस्कृति और व्यंजनों के शौकीनों के बीच तो खास महत्व है. इस वर्ष इस मेले का शुभारंभ 13 नवंबर को हुआ था और 14 दिसंबर को सरकारी स्तर पर समाप्त हो गया. लेकिन समापन के बाद भी लोगो की भीड़ मेले में बनी हुई है.

विकेंड पर परिवार के साथ मौज-मस्ती करते दिखे लोग

मेला का समापन हो चुका है. लेकिन अगले एक सप्ताह तक यहां भीड़ रहेगी. मेला के समापन के बाद रविवार को भी एक लाख से अधिक लोग यहां पहुंचे थे. ऐसे में दुकानदार काफी उत्साहित हैं. आपको बता दें कि डिजनीलैंड मेला, वैष्णो देवी गुफा आदि को देखने के लिए लोग आ रहे हैं. स्थानीय लोगों की भी यही राय है कि अगले सप्ताह तक यहां भीड़ रहेगी. क्योंकि लकड़ी बाजार, डिजनीलैंड, वैष्णो देवी गुफा अभी भी तीन-चार दिनों तक बना रहेगा. हालांकि सरकारी प्रदर्शनी समाप्त हो चुकी है. थियेटर बंद हो चुके हैं. इसके लिए मेले में लगाया गया टेंट भी हटने लगा है. इसके अलावा नखास चौक पर बना अस्थायी थाना अभी मौजूद है भीड़ को देखते हुए पुलिस अभी भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट है पर्यटक ग्राम भी अब हटने लगा है. फुटपाथी दुकानदार अभी भी सुबह आठ से नौ बजे के बीच यहां आकर दुकान लगा दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version