निगम के 819 दुकानदारों से स्पैरो करेगी टैक्स की वसूली, टेंशन में दुकानदार

नगर निगम क्षेत्र के दुकानदारों की टेंशन बढ़ने वाली है. अब इनके दुकानों की टैक्स की वसूली नगर निगम के कर्मी नहीं बल्कि होल्डिंग टैक्स कलेक्शन कर रही स्पैरो संस्था करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:39 PM
an image

छपरा. नगर निगम क्षेत्र के दुकानदारों की टेंशन बढ़ने वाली है. अब इनके दुकानों की टैक्स की वसूली नगर निगम के कर्मी नहीं बल्कि होल्डिंग टैक्स कलेक्शन कर रही स्पैरो संस्था करेगी. जैसे ही दुकानदारों के कान में यह बात गयी उनके कान खड़े हो गये हैं और वह टेंशन में पड़ गए हैं. क्योंकि यह सर्वविदित है कि एजेंसी नगर निगम के कर्मियों की तरह गोलमोल टैक्स नहीं काटेगी सीधे नियम अनुसार जो टैक्स निर्धारण किया गया है या फिर निर्धारित नहीं है तो उसकी मेजरमेंट के आधार पर टैक्स लेगी. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि जो वर्तमान टैक्स लग रहा था उससे कई गुना टैक्स देना पड़ सकता है. सबसे पहले निगम के 819 दुकानों से होगी वसूली महापौर और नगर आयुक्त ने नगर निगम का राजस्व बढ़ाने के लिए निगम के स्वामित्व वाले 819 दुकानों को इस दायरे में लाया है ताकि सही-सही टैक्स की वसूली की जा सके. इसकी तैयारी हो चुकी है और एजेंसी के सभी कर्मियों को टैक्स वसूल कर नगर निगम के खाते में जमा करने पर आदेश जारी कर दिया गया है. यहां है निगम के स्वामित्व वाले दुकान गुदरी बाजार-336 शिल्पी पोखरा- 91 गांधी चौक- 40 मांलखाना चौक- 09 पंकज सिनेमा रोड- 32 नगर पालिका चौक- 56 सरकारी बाजार- 133 हथुआ मार्केट- 142 कुल 819 दुकान एजेंसियों को यह दिया गया है निर्देश नयी दुकान मिलते हैं तो उनको भी करना है शामिल मूल कागजात एजेंसी को सुरक्षित रखने होंगे जिन पर टैक्स वसूली की रोक है इसकी सूचना आदान-प्रदान कर लेंगे आउटस्टैंडिंग टैक्स में लापरवाही पर एजेंसी से होगी रिकवरी टैक्स वसूली में नगर निगम कर्मियों को मुक्ति दे दी गयी है हर दिन टैक्स वसूली के बाद शाम को रिपोर्ट दे देना है टैक्स की वसूली 100प्रतिशत करना है लापरवाही हुई तो कार्रवाई तय इसे लेकर भी देना होगा टैक्स दुकानदारों से मासिक किराया तो लिया ही जायेगा स्वच्छता, पेयजल,ट्रेड लाइसेंस समेत अन्य जरूरी टैक्स लिया जाएंगे. नगर निगम हर हाल में अपने टैक्स को छोड़ने के मूड में नहीं है और जिस जिस नियम के साथ टैक्स बनता है. वह टैक्स वसूलने की तैयारी में है. इसे लेकर एक पत्र जारी कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version