छपरा. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत महादलित विकास मिशन के तहत जिले के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस पहल का उद्देश्य उन टोलों में विकास योजनाओं का अध्ययन करना और स्थानीय लोगों की आकांक्षाओं को समझना है. शिविरों की शुरुआत 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर की जायेगी. यह शिविर प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आयोजित किये जायेंगे. आयोजन का मुख्य उद्देश्य इन टोलों में चल रही योजनाओं की स्थिति का मूल्यांकन करना और लोगों को उपलब्ध सरकारी सुविधाओं से जोड़ना है. सभी महादलित टोलों में एक-एक कर ये शिविर आयोजित किये जायेंगे, जहां प्रत्येक टोले के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जायेगा. साथ ही विभिन्न विभागों के प्रखंड और पंचायत स्तरीय अधिकारी भी शिविर में शामिल होंगे. इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों से महादलित टोलों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने और शिविर में अन्य अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

