21.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

saran news. गंडक नदी में तेजी से हो रहा कटाव

बघाकोल पंचायत के बैकुंठपुर लगुनिया के दियरा क्षेत्र में वर्षों से निवास करने वाले ग्रामीणों का आशियाना उजड़ने के कगार पर है. सोमवार की अहले सुबह से गंडक नदी में कटाव लगातार जारी है

मकेर . बघाकोल पंचायत के बैकुंठपुर लगुनिया के दियरा क्षेत्र में वर्षों से निवास करने वाले ग्रामीणों का आशियाना उजड़ने के कगार पर है. सोमवार की अहले सुबह से गंडक नदी में कटाव लगातार जारी है. कटाव से ग्रामीणों के बीच भय व्याप्त है. दर्जनों ग्रामीण अपना आशियाना छोड़ ट्रैक्टर से सामान लेकर उंचे स्थल पर जाने को विवश है. ग्रामीणों ने कटाव की रफ्तार देख ऊंचे स्थल पर जाने का निर्णय लिया है. कटाव की सूचना पर स्थानीय मुखिया अनिल सिंह, राजद नेता अजय राय समेत ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना गंडक विभाग के पदाधिकारी को दी गयी. सूचना मिलते ही गंडक विभाग के सहायक अभियंता संजय कुमार, कनीय अभियंता विनोद कुमार, अनूप शिखर, गणेश प्रसाद दीपक ने पहुंच कटाव स्थल का निरीक्षण किया. कटाव तेज होने की सूचना सहायक अभियंता द्वारा ग्रामीणों को दी गयी. जिसपर वरीय पदाधिकारी की देखरेख में प्लास्टिक बैग तथा जेसीबी मशीन से स्थल समतल करने व मरम्मत कार्य कराया जा रहा है. मरम्मत कार्य को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. लेकिन कटाव रुकने को नाम नही ले रहा है. कटाव की स्थिति से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों ने बताया की यह बस्ती लगभग डेढ़ सौ साल से है, जिसका अस्तित्व खतरे में है. राजद नेता अजय राय ने कहा कि प्रसाशन द्वारा उचित कटाव रोधी कार्य नही कराया जा रहा है. खाना पूर्ति की जा रही है. कटाव बस्ती से महज दस मीटर की दूरी पर है. जब की एक सप्ताह पूर्व बाघाकोल पंचायत के लोग गंडक नदी में आये बाढ के पानी से परेशान थे. इस सम्बंध में सहायक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कटाव रोधी कार्य चल रहा है. जल्द ही नदी की धारा को रोक दिया जायेगा. जिससे कटाव रुक जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें