Chhapra News : पूर्व सीएम रामसुदंर दास की जयंती पर प्रतिमा का हुआ अनावरण
Chhapra News : सोनपुर के रामसुंदर दास बालिका उच्च विद्यालय खरीका में समाजवादी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास की मूर्ति अनावरण सह जयंती समारोह कार्यक्रम धूमधाम के साथ गुरुवार को मनाया गया
सोनपुर
. सोनपुर के रामसुंदर दास बालिका उच्च विद्यालय खरीका में समाजवादी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास की मूर्ति अनावरण सह जयंती समारोह कार्यक्रम धूमधाम के साथ गुरुवार को मनाया गया. रामसुंदर दास की मूर्ति का अनावरण करने के के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सूबे के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि दास जी सिद्धांतवादी नेता थे. उनसे सीख लेने की जरूरत है. वे बहुत ही मिलनसार किस्म के व्यक्ति थे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे पद मिलने पर भी आप आम आदमी के रूप मे नजर आए और लोगों की सेवा करें. पद आते जाते रहता है. दास जी की लोकप्रियता ही है कि वे समान्य सीट सोनपुर से जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे थे. बिहार के मुख्य मंत्री भी बने. हमलोग लोगों का सौभाग्य है कि उनके कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला. इसके अलावा इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सन 1989 के दौरान छल और प्रपंच करके रामसुंदर दास जी को मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया गया जिसका परिणाम है कि वैसे व्यक्ति के हाथ में सत्ता चली गयी जिससे बिहार की काफी पीछे चला गया. दास जी बिहार के ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने सामान्य सीट से विधायक बनकर मुख्यमंत्री बने थे सबका साथ सबका विकास उनके रोम रोम में भरा हुआ था. इस दौरान कार्यक्रम को पूर्व मंत्री डा. महाचंद्र प्रसाद सिंह, सांसद डा. भीम सिंह, विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू, डा सीएनगुप्ता, जनक सिंह, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, विधायक, पूर्व एमएलसीसलीम परवेज सहित कई अन्य लोगों ने भी संबोधित करते हुए दास जी जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. बता दें िक इस कार्यक्रम मे मुख्य भूमिका प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह ने निभाते हुए कहा कि दास जी बिना जाति, धर्म और संप्रदाय जाने ही लोगों की मदद किया करते थे. स्वच्छ छवि व इमानदार व्यक्तित्व पर उनके पूरे राजनीतिक जीवन में कभी कोई आरोप या कोई विवाद नहीं रहा. धन्यवाद ज्ञापन दास जी के पुत्र मृतुन्जय कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है