Chhapra News : मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल परिसर में पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की 50 फीट ऊंची प्रतिमा का हुआ अनावरण
Chhapra News : मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल में शनिवार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें गायत्री परिवार के दूरदर्शी संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की 50 फीट ऊंची प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा और अनावरण किया गया.
परसा. मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल में शनिवार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें गायत्री परिवार के दूरदर्शी संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की 50 फीट ऊंची प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा और अनावरण किया गया. इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, भजन सम्राट अनूप जलोटा, अखिल भारतीय गायत्री परिवार प्रमुख शेफाली पांड्या और हॉस्पिटल के निदेशक मृत्युंजय तिवारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इस कार्यक्रम में पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के निस्वार्थ सेवा और समाज उत्थान के दर्शन को समर्पित कर जश्न मनाया गया. साथ ही अखंड ज्योति विजन 2030 की औपचारिक शुरुआत हुई, जिसमें संस्थान ने राज्य में अंधता उन्मूलन और नेत्र स्वास्थ्य में सुधार के अपने लक्ष्य साझा किए. बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों और योगदान को याद किया. उन्होंने बताया कि बचपन में दीवारों पर लिखे गायत्री परिवार के संदेश “हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा ” को देखकर वे गहराई से प्रेरित हुए थे. उन्होंने अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल के मिशन की सराहना करते हुए अपनी नेत्रदान करने की घोषणा की. विजन 2030 के तहत मुख्य लक्ष्य अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल के निदेशक मृत्युंजय तिवारी ने विजन 2030 के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2030 तक वार्षिक सर्जिकल आउटपुट को एक लाख से बढ़ाकर चार लाख करना. अगले छह वर्षों में 12 लाख व्यक्तियों की नेत्र जांच और 2 मिलियन दृष्टि-बहाली सर्जरी का लक्ष्य. 1500 वंचित ग्रामीण लड़कियों को पेशेवर ऑप्टोमेट्रिस्ट के रूप में प्रशिक्षित करना. सालाना 50 शोध पत्रों के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देना. बिहार में परिहार्य अंधेपन को समाप्त करने के लिए डेटा-संचालित देखभाल मॉडल विकसित करना. कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में ऐसी लागी लगन मीरा…अनूप जलोटा के भजन पर झूम उठे श्रोता
कार्यक्रम में भजन गायक अनूप जलोटा ने अपने प्रसिद्ध भजनों जैसे “ऐसी लागी लगन, ” और “जग में सुन्दर हैं दो नाम ” के जरिए कार्यक्रम में भक्तिमय माहौल बना दिया. श्रोताओं ने तालियों और जयकारों के साथ उनकी प्रस्तुति का स्वागत किया. अखंड ज्योति विजन 2030 के तहत अस्पताल ने अगले कुछ वर्षों में दृष्टिहीनता उन्मूलन के लिए अपने लक्ष्यों को साझा किया. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, और अस्पताल के स्टाफ के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए. सभी ने अनूप जलोटा की प्रस्तुति का आनंद लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है