स्नातक के फाइनल इयर के परीक्षा फॉर्म भरने पर लगी रोक
स्नातक सत्र 2020-23 फाइनल इयर के परीक्षा फॉर्म भरने पर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने अगले आदेश तक रोक लगा दिया है
छपरा. स्नातक सत्र 2020-23 फाइनल इयर के परीक्षा फॉर्म भरने पर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने अगले आदेश तक रोक लगा दिया है. इस संदर्भ में सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. चुंकी, स्नातक पार्ट टू के अंक पत्र में भारी गड़बड़ी हुई है. सुधार के लिए हर दिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं. त्रुटि पूर्ण अंक पत्र होने के कारण वे परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे थे. विश्वविद्यालय ने 24 अगस्त तक फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की थी. ऐसे में इतने कम समय में हजारों छात्र-छात्राओं के अंक पत्र में सुधार कर पाना संभव नहीं हो रहा था. इसके बाद अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति के निर्देश पर परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पर ही रोक लगा दी है. परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब पहले पार्ट टू के अंक पत्रों में हुई गड़बड़ी में सुधार की जायेगी. उसके बाद पार्ट थर्ड के फॉर्म भरने की तिथि जारी होगी. जिन छात्र-छात्राओं के अंक पत्र में गड़बड़ी है, उनसे आवेदन लिया जा रहा है. अभी तक एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने अंक पत्र में सुधार के लिए आवेदन दिया है. विश्वविद्यालय के पास संसाधनों का काफी अभाव है. ऐसे में कम समय में सभी अंक पत्रों का सुधार कर पाना संभव नहीं हो रहा है. विदित हो कि बीते गुरुवार को भी अंक पत्र में हुई त्रुटियों के सुधार को लेकर सैकड़ों छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंचे थे. जहां परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में भारी हंगामा भी हुआ था. इसके बाद से ही विभाग दबाव में था. इस मामले में कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने हस्तक्षेप करते हुए परीक्षा विभाग को अविलंब सभी अंक पत्रों की त्रुटि में सुधार का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है