निगम क्षेत्र के दर्जनों सड़कों पर अब भी जलजमाव, आज बूथों तक कैसे पहुंचेंगे वोटर
सड़कों पर कार्यकारी एजेंसियों ने नाले और सड़कों को काटकर कचरा सड़क पर ही छोड़ दिया. सिटी मैनेजर के दावे की निकली हवा, वोट प्रतिशत कम हुआ, तो हो सकती है कार्रवाई.
छपरा. प्रभात खबर के सुधी पाठकों ने कार्यालय को निगम क्षेत्र में अभी भी कई सड़कों पर जल जमाव और कीचड़ होने से संबंधित फोटो और वीडियो भेज कर निगम के दावे की हवा निकाल दी है. लोगों ने कहा है कि सिटी मैनेजर के द्वारा नगर आयुक्त को झूठी रिपोर्ट पेश की गयी है. नगर आयुक्त को स्वयं स्थल का निरीक्षण करके कार्रवाई करनी चाहिये थी. लोगों ने फोटो और वीडियो के माध्यम से बताया है कि अभी भी शहर के दर्जन भर सड़कों पर जल जमाव और कीचड़ विराजमान है ऐसे में वोटर कैसे मतदान केदो तक पहुंचेंगे. सबसे अधिक परेशानी वृद्ध, महिला और विकलांग लोगों को होगी. इस मामले में जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को स्वत संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिये.
शहर में महिला वोटर एक लाख
केवल नगर निगम क्षेत्र की बात करें तो नगर निगम छपरा में लगभग एक लाख महिला वोटर है इन्हें मतदान केदो तक पहुंचाना एक बड़ा चैलेंज है. यह तभी संभव है जब प्रचार प्रसार के अलावा शहर की सड़कों और गलियों को भी जल जमाव से मुक्त रखा जाए. दो से तीन फ़ीसदी महिलाएं भी यदि घर से नहीं निकली तो आंकड़ों पर बड़ा असर पड़ेगा। जानकारी हो कि छपरा विधानसभा क्षेत्र में 3 38488 वोटर है जिनमे 1610229 महिला और 177255 पुरुष वोटर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है