छपरा न्यूज : नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की होगी जांच, टीम गठित

छपरा न्यूज : छपरा नगर निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्ड में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की जांच होगी. नगर विकास विभाग के आदेश पर नगर आयुक्त ने सभी 45 वार्डों के लिए आठ टीमों का गठन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:10 PM

छपरा

. छपरा नगर निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्ड में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की जांच होगी. नगर विकास विभाग के आदेश पर नगर आयुक्त ने सभी 45 वार्डों के लिए आठ टीमों का गठन किया है. ये टीमें वार्डों में जायेगी और स्थानीय वार्ड आयुक्त के साथ बिजली पोल और स्ट्रीट लाइट पोल का निरीक्षण करते हूए स्ट्रीट लाइट की स्थिति की जानकारी उपलब्ध करायेगी. नगर आयुक्त ने अपने पत्र में कहा है कि नगर विकास व आवास विभाग के पत्रांक-3004 दिनांक-25 के आलोक में दिये गये निर्देश में नगर क्षेत्र में वार्डवार स्ट्रीट लाइट का सर्वेक्षण किया जाना है. प्रासंगिक पत्र के आलोक में प्राथमिक सर्वेक्षण के लिए सर्वेक्षण दल का गठन कर दिया गया है. गठित दल अपने अपने आवंटित वार्ड में वैसे स्थल जहां पूर्व में विद्युत पोल अधिष्ठापित है व उसपर स्ट्रीट लाइट नहीं है वैसे स्थल पर भौतिक रूप से संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद के साथ जाकर विभागीय मार्गदर्शिका के अनुरूप विहित प्रपत्र में सर्वेक्षण प्रतिवदेन तैयार कर एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे.

इन टीमों का किया गया है गठन :

वार्ड संख्या एक से पांच तक राजश्री, सहायक अभियंता, नगर विकास प्रमण्डल, स्थानीय वार्ड आयुक्त को, वार्ड संख्या छह से दस के लिए मेधा, सहायक अभियंता, नगर विकास प्रमण्डल-एक छपरा को, वार्ड संख्या 11-15 के लिए अरविंद कुमार, नगर प्रबंधक छपरा नगर निगम को, वार्ड संख्या 16-21 के लिए वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर प्रबंधक, छपरा नगर निगम को, वार्ड संख्या 22-27 के लिए सुमित कुमार, सहायक लोक स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, छपरा नगर निगम को , वार्ड संख्या 28-33 के लिए संजीव कुमार मिश्रा, सहायक लोक स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी को , वार्ड संख्या 34-39 के लिए नवीन कुमार, कनीय अभियंता, नगर विकास प्रमण्डल-01 को वार्ड संख्या 40-45 के लिए अभय कुमार, कनीय अभियंता को जिम्मेदारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version