12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह से ही निकल रही कड़ी धूप, दिनचर्या प्रभावित

कड़ी धूप के कारण घरों से निकलना हो रहा मुश्किल, धूप की चपटे में आकर बीमार पड़ रहे हैं लोग

छपरा. कड़ी धूप के बीच घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. चिलचिलाती धूप ने आम दिनचर्या को प्रभावित किया है. शनिवार को तापमान अधिकतम 42 डिग्री रहा. पारा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक सप्ताह पहले तापमान में गिरावट देखी गयी थी. जिसने लोगों को थोड़ी राहत जरूर दिलायी थी. लेकिन उसके बाद से लेकर अब तक एक भी दिन आसमान में हल्के बादल भी नहीं दिखायी दिये हैं. शुक्रवार की सुबह कुछ इलाकों में आसमान में बादल छाये रहने की सूचना मिली थी. लेकिन शनिवार की सुबह से ही एक बार फिर कड़ी धूप ने लोगों को असहज कर दिया. गर्मी ने लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर डाला है. वहीं कृषि, परिवहन समेत कारोबार पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है.

दोपहर में घरों से निकलने से परहेज कर रहे लोग

इस समय सुबह सात बजे से ही आसमान में कड़ी धूप निकल जा रही है. जिस कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. अधिकांश लोग सुबह के समय में ही सभी जरूरी कार्यो को निबटाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में शहर के प्रायः सभी बाजारों में सुबह सात से नौ के बीच भीड़ दिख रही है. वहीं दोपहर एक बजे से शाम चार बजे के बीच बाजारों में सन्नाटा पसरा दिख रहा है. लोग दोपहर के समय धूप से बचने के लिए घरों से नहीं निकल रहे हैं. जिस कारण दुकानदारों के व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ रहा है. वहीं ग्रामीण इलाकों से भी अधिकतर खुदरा व्यापारी शहर की थोक मंडियों में नहीं आ रहे हैं.

आंखों में जलन, पेट दर्द व बुखार से पीड़ित हो रहे लोग

गर्मी के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. सदर अस्पताल के ओपीडी में सीजनल बीमारियों से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. शनिवार को भी दोपहर एक बजे तक 314 मरीजों ने इलाज के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया. जिसमें 87 मरीज सीजनल बीमारी से ग्रस्त थे. इनमें से अधिकतर सर्दी, खांसी, बुखार व पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे थे. वहीं सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ केएम दुबे ने बताया कि गर्मी के कारण आंखों में जलन व अत्यधिक कमजोरी की शिकायत लेकर भी मरीज अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे हैं. लोगों को गर्मी से बचाव का उचित सलाह देते हुए दवा उपलब्ध करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें