Loading election data...

क्लास में छात्रा हुई अचेत, नाक से बहने लगा खून

सारण जिले के परसा स्थित मध्य विद्यालय, बभंगावा में सोमवार को क्लास में एक छात्रा अचानक अचेत हो गयी. उसकी नाक से ब्लड आने लगा. अचेत छात्रा ब्रह्मपुर निवासी विश्वनाथ राम की 12 वर्षीया पुत्री अनिशा कुमारी बतायी जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 10:17 PM

सारण जिले के परसा स्थित मध्य विद्यालय, बभंगावा में सोमवार को क्लास में एक छात्रा अचानक अचेत हो गयी. उसकी नाक से ब्लड आने लगा. अचेत छात्रा ब्रह्मपुर निवासी विश्वनाथ राम की 12 वर्षीया पुत्री अनिशा कुमारी बतायी जाती है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दुबे ने बताया कि छुट्टी के बाद सोमवार को विद्यालय खुला था. पढ़ाई के समय छह वर्ग की छात्रा अनिशा कुमारी अचानक अचेत हो गयी और उसके नाक से खून आने लगा. प्राथमिकी उपचार के बाद छात्रा बिलकुल सही हो गयी. परिजन विद्यालय पहुंचे और उसे अपने घर ले कर चले गये. इधर, गर्मी की छुट्टी के बाद एकबार फिर मंगलवार से जिले के सभी विद्यालयों को सरकार ने आगामी 15 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है. छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक भी स्कूल नहीं जायेंगे. सोमवार से स्कूल खुले, परंतु तापमान में कोई गिरावट न होने से बच्चों के साथ-साथ शिक्षक भी परेशान दिखे. इधर, शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जिले में लू का कहर अब भी जारी है और तापमान में कोई कमी नहीं हुई है. लोग बहुत जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं. अभिभावकों का स्पष्ट कहना है कि जान बचेगी तब न पढ़ाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version