कुलपति से की छात्रों की समस्याओं के समाधान की मांग
छात्र संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि संगठन आइसा, एआइएसएफ, एसएफआइ व युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा ने कुलपति से मिलकर छात्रों के समस्याओं पर बात की. जिसमे बताया कि स्नात्तक पार्ट थर्ड सत्र (स्पेशल ) 2018-2021 के 60 फीसदी परीक्षाफल पेंडिंग कर दिया गया है.
छपरा. छात्र संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि संगठन आइसा, एआइएसएफ, एसएफआइ व युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा ने कुलपति से मिलकर छात्रों के समस्याओं पर बात की. जिसमे बताया कि स्नात्तक पार्ट थर्ड सत्र (स्पेशल ) 2018-2021 के 60 फीसदी परीक्षाफल पेंडिंग कर दिया गया है. जिसको सुधार कर छात्रों को अंक प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराने की मांग की गयी. स्नातक सत्र 2019-2022 पार्ट थर्ड, सत्र 2020-2023 पार्ट टू, सत्र 2021-2024 पार्ट वन के अंक पत्र में सुधार कर प्रिंट अंकपत्र उपलब्ध करने की मांग की गयी. वहीं स्नातक सत्र 2022-2025 के परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग भी की गयी. छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि विवि में स्थायी सर्वर तथा वेबसाइट की शीघ्र व्यवस्था की जाये एवं स्नातक एवं स्नातकोतर का डिग्री तय समय पर उपलब्ध हो. साथ ही स्नातकोत्तर सेमेस्टर टू एवं सेमेस्टर वन 2020-2022, 2021-23 के अंकपत्र को सुधार कर उपलब्ध कराने की मांग की गयी. वरिष्ठ छात्र नेता व छात्र संघर्ष मोर्चा के कन्वेनर शेख नौशाद कहा कि यदि बीस दिनों के अंदर सभी मांगों को पूरा नही किया गया तो उग्र आंदोलन करने को संगठन बाध्य होगा. प्रतिनिधि मंडल में युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष शेख नौशाद, एसएफआइ के सचिव देवेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष दीपक राज, गौरव कुमार, आइसा के दीपंकर कुमार, कुणाल कौशिक, विकास कुमार, विशाल पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है