कक्षाओं में उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रतिदिन होगी मॉनिटरिंग

स्नातक सत्र 2024-28 फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकित छात्रों की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति बढ़े तथा पठन-पाठन बेहतर ढंग से हो इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिदिन वर्ग संचालन की मॉनिटरिंग की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:25 PM

छपरा. स्नातक सत्र 2024-28 फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकित छात्रों की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति बढ़े तथा पठन-पाठन बेहतर ढंग से हो इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिदिन वर्ग संचालन की मॉनिटरिंग की जायेगी. विभागाध्यक्षों को इसके लिए निर्देश जारी किया गया है. वर्ग संचालन के बाद क्लास में कितने छात्र-छात्राएं उपस्थित थे तथा सिलेबस के अंतर्गत कौन सा चैप्टर पढ़ाया गया है इसकी जानकारी भी अब विश्वविद्यालय को उपलब्ध करानी होगी. कुलपति प्रो प्रमेन्द्र कुमार वाजपेयी ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को इसके लिए गाइडलाइन जारी किया है. उन्होंने यह निर्देश दिया है कि अब रोजाना कक्षाओं की मॉनिटरिंग की जायेगी. सभी प्राचार्य व विभागध्यक्ष नियमित वर्ग संचालन के साथ छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर सजग रहेंगे. जिन विभागों में छात्रों की उपस्थिति बहुत कम रहेगी. वहां छात्रों तथा उनके अभिभावकों से भी बात कर नियमित क्लास आने की अपील की जायेगी. विदित हो कि स्नातक सत्र 2024-28 में पहली सूची में शामिल छात्रों की नामांकन प्रक्रिया क्लोज हो चुकी है. इन छात्रों की कक्षाएं 11 जुलाई से संचालित की जा रही हैं. 10 जुलाई को सभी कॉलेजों में इंडक्शन सत्र हुआ था. जिसके बाद वर्ग संचालन का रूटीन जारी कर दिया गया.

बिना सूचना 15 दिन नहीं आये तो रद्द होगा नामांकन

विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में यह निर्देश जारी किया गया है कि नामांकन के बाद जो छात्र-छात्राएं बिना सूचना 15 दिन अनुपस्थित रहेंगे. उनका नामांकन रद्द कर दिया जायेगा. पिछले सत्र के दौरान कई कॉलेजों तथा जेपीयू के पीजी विभागों की मॉनिटरिंग करायी गयी थी. जिसमें यह देखा गया था कि विश्वविद्यालय में संचालित कई प्रमुख कॉलेजों में कुल नामांकन के अनुपात में महज 15 से 20 फीसदी छात्र-छात्राएं ही नियमित रूप से कॉलेज आ रहे हैं. जेपीयू के पीजी विभागों में तो उपस्थिति काफी कम पायी गयी थी.

फॉर्म भरने के लिए जरूरी है 75 फीसदी उपस्थिति

स्नातक व पीजी के अंतर्गत परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 75 फीसदी उपस्थिति की अनिवार्यता तीन साल पहले से ही लागू कर दी गयी है. हालांकि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में अभी भी नियम का सख्ती से पालन नहीं कराया जा रहा है. खासकर पीजी विभाग में उपस्थिति काफी कम है. गत वर्ष भी पीजी के दो सत्रों की परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान 80 फीसदी के करीब छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम थी. जिसके बाद उनके फार्म भरने की प्रक्रिया पर रोक लग गयी थी. बाद में तत्कालीन कुलपति के निर्देश पर 15 दिनों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन हुआ. जिसमें छात्रों की उपस्थिति पूरी करायी गयी. तब जाकर वह फॉर्म भर सके थे.

सेकेंड लिस्ट के छात्रों का हो रहा है नामांकन

विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग द्वारा 10 जुलाई को ही स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूची जारी की गयी है. इस सूची में शामिल छात्र-छात्राओं का नामांकन 15 जुलाई तक लिया जायेगा. नामांकन की सूचना सभी कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर भी प्रकाशित की गयी है. वहीं वेबसाइट पर भी दूसरी सूची उपलब्ध है. जहां से छात्र-छात्राएं अपना नाम देख सकते हैं. जिन छात्रों का नाम आया है वह निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना नामांकन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version