Chhapra News : स्नातक की प्रैक्टिकल और वायवा से वंचित छात्रों को मिला अवसर
Chhapra News : स्नातक पार्ट थर्ड फाइनल इयर सत्र 2020-23 की प्रैक्टिकल व वायवा परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने एक और अवसर प्रदान किया है. जो छात्र-छात्राएं किसी कारण पूर्व में हुई प्रैक्टिकल और वायवा की परीक्षा से वंचित रह गये थे.
छपरा. स्नातक पार्ट थर्ड फाइनल इयर सत्र 2020-23 की प्रैक्टिकल व वायवा परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने एक और अवसर प्रदान किया है. जो छात्र-छात्राएं किसी कारण पूर्व में हुई प्रैक्टिकल और वायवा की परीक्षा से वंचित रह गये थे. वह 27 नवंबर को परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस संदर्भ में परीक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रैक्टिकल व वायवा परीक्षा से वंचित रह गये छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 27 नवंबर को पूर्व निर्धारित केंद्रों पर प्रैक्टिकल और वायवा का आयोजन फिर से किया जायेगा. इस परीक्षा में वैसे सभी छात्र-छात्राएं जिनका प्रैक्टिकल तथा वायवा छूट गया था. वह शामिल हो सकते हैं. यह प्रैक्टिकल तथा वायवा देने का अंतिम अवसर होगा. संबंधित केंद्र के प्राचार्य को भी या निर्देश दिया गया है कि प्रैक्टिकल तथा वायवा परीक्षा लेने के उपरांत उपस्थिति पत्रक, अंक पत्र, मेमो व अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट 29 नवंबर तक विश्वविद्यालय में प्रेषित कर दें. इसके बाद फाइनल इयर परीक्षा का परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
आज समाप्त हो रही है ऑनर्स विषयों की परीक्षा
विदित हो कि इस समय छपरा, सीवान व गोपालगंज के विभिन्न केंद्रों पर स्नातक फाइनल इयर सत्र 2020-23 के अंतर्गत ऑनर्स विषयों की परीक्षा चल रही है. यह परीक्षा 16 नवंबर से ही शुरू है. 25 नवंबर को ऑनर्स विषयों की परीक्षा समाप्त हो जायेगी. इसके बाद 26 नवंबर को पहली व दूसरी पाली में जनरल एनवायरमेंटल स्टडीज का पेपर आयोजित किया जायेगा. इस परीक्षा के अंतर्गत एक ही दिन में सभी परीक्षार्थी शामिल होंगे. ऐसे में केंद्रों पर भीड़ बढ़ेगी. जिसे लेकर भी सभी व्यवस्थाओं को अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. जिन कॉलेजों में सीटिंग अरेंजमेंट में कमी पायी जा रही है. उसे अविलंब दुरुस्त करते हुए विश्वविद्यालय को रिपोर्ट करने का निर्देश भी जारी किया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 15 दिसंबर तक परीक्षा परिणाम जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. क्योंकि यह सत्र पहले ही पीछे चल रहा है. इस सत्र का परिणाम जारी होने के उपरांत ही पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है