Chhapra News : प्रभुनाथ महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं के खिलाफ छात्रों का हंगामा

Chhapra News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा में छात्रों ने परीक्षा से जुड़ी समस्याओं और पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:33 PM

परसा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा में छात्रों ने परीक्षा से जुड़ी समस्याओं और पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक 2023-2027 प्रथम खंड का परीक्षा फार्म भरने की तिथि दो जनवरी 2024 से 10 जनवरी 2024 निर्धारित की गयी है. लेकिन अब तक छात्रों को अंक पत्र उपलब्ध नहीं गया है. इससे छात्र-छात्राओं को परीक्षा फार्म भरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ाई-लिखाई में घोर लापरवाही

कॉलेज में स्वच्छ भारत, इंग्लिश कम्युनिकेशन और कम्युनिकेशन इन एवरीडे लाइफ जैसे विषयों के लिए कोई शिक्षक नियुक्त नहीं किया गया है. छात्रों का आरोप है कि छह विषयों के परीक्षा देने के बावजूद आधे विषयों की पढ़ाई कॉलेज में नहीं करायी जा रही है.इसके अलावा, उत्तरपुस्तिकाओं की जांच विषय से संबंधित शिक्षकों द्वारा न कराकर अन्य शिक्षकों से कराई गई, जिससे परीक्षा परिणाम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई हैं.

परीक्षा परिणाम में अनियमितता

छात्रों का कहना है कि परीक्षा परिणाम में कई छात्रों को गलत तरीके से अंक दिए गये हैं और बड़ी संख्या में छात्रों को प्रमोट कर दिया गया है.इसको लेकर छात्रों में गहरा आक्रोश है. अव्यवस्थाओं से नाराज छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक मिश्रा का पुतला लेकर छात्रों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए और पुतला दहन किया.प्रदर्शन में रितेश यादव, विकास कुमार, अंकित कुमार, हैप्पी यादव, चंदन कुमार, बिरजू कुमार, पंकज कुमार, नेहा कुमारी, अंशु कुमारी समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल हुए. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से परीक्षा परिणाम सुधारने और सभी विषयों के लिए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की है. उनका कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा वे आंदोलन जारी रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version