कॉलेजों से मांगी गयी विषयवार रिक्त सीटों की संख्या

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2024-28 में इस वर्ष स्पॉट एडमिशन कराने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 9:46 PM
an image

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2024-28 में इस वर्ष स्पॉट एडमिशन कराने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर सभी कॉलेजों से बची हुई सीटों की संख्या मांगी गयी है. कॉलेजों को 16 अगस्त तक विषयवार बची हुई सीटों की संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जिसके बाद रिक्त सीटों की संख्या पोर्टल पर जारी की जायेगी. रिक्त सीटों पर स्पॉट एडमिशन का विकल्प छात्रों को उपलब्ध कराया जायेगा. हालांकि स्पॉट एडमिशन के संदर्भ में अभी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. लेकिन विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 16 अगस्त के बाद नामांकन समिति की एक बैठक आयोजित की जायेगी. इसके बाद कॉलेजवार बची हुई सीटों पर स्पॉट एडमिशन कराये जाने पर निर्णय होगा. स्पॉट एडमिशन के अंतर्गत छात्रों को सीधे कॉलेज में जाकर नामांकन कराने का अवसर मिल सकता है. हालांकि इसके लिए अलग से आवेदन करना होगा या नहीं इस पर अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. चुकी स्नातक के इस सत्र में नामांकन के लिए करीब 30 हजार छात्र-छात्राओं ने अप्लाइ किया था. जबकि छपरा, सीवान व गोपालगंज के अंतर्गत कल 32 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में 37 हजार सीटों पर नामांकन होना है. ऐसे में निर्धारित सीट से करीब सात हजार कम आवेदन आये थे. वहीं नामांकन के लिए जारी पहली, दूसरी व तीसरी सूची में भी जिन छात्र-छात्राओं का नाम जारी हुआ था. उनमें से भी करीब 40 फीसदी छात्रों ने नामांकन नहीं कराया है. ऐसे में अभी भी 15 हजार से अधिक सीट कॉलेजों में रिक्त हैं. इन्ही सीटों पर अब विषय बदलकर या स्पॉट एडमिशन के तहत दाखिले का अवसर दिया जायेगा. पीआरओ राजेश पांडेय ने बताया कि स्नातक सत्र 2024-28 में 30 अगस्त तक नामांकन की प्रक्रिया क्लोज कर देनी है. ऐसे में अगले 15 दिनों में विषय बदलकर नामांकन कराने तथा स्पॉट एडमिशन कराये जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. वहीं जिन छात्र-छात्राओं का नामांकन पहली, दूसरी व तीसरी सूची के तहत हो चुका है. उनकी कक्षाएं निर्धारित शेड्यूल पर कॉलेज में संचालित हो रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version