मढ़ौरा प्रखंड की नयी प्रमुख बनी नीतू कुमारी, निर्विरोध निर्वाचित

अनुमंडल कार्यालय में हुए मढ़ौरा प्रखंड प्रमुख के चुनाव में मुबारकपुर पंचायत की बीडीसी सदस्य नीतू कुमारी प्रखंड प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 9:22 PM

मढ़ौरा.अनुमंडल कार्यालय में हुए मढ़ौरा प्रखंड प्रमुख के चुनाव में मुबारकपुर पंचायत की बीडीसी सदस्य नीतू कुमारी प्रखंड प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई. निर्वाचन प्रक्रिया में पूर्व प्रमुख गायत्री देवी व उनके पक्ष के बीडीसी सदस्य अनुपस्थित रहे. प्रमुख पद के लिए नीतू कुमारी का एक मात्र नामांकन होने से निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम डा. प्रेरणा सिंह ने नीतू कुमारी के निर्विरोध जीत की घोषणा की. सुबह ग्यारह बजे अयोजित बैठक में 21 बीडीसी सदस्य उपस्थित हुए. बारह बजे के बाद तक अनुपस्थित बीडीसी सदस्यों की प्रतिक्षा के बाद भी पूर्व प्रमुख गायत्री देवी और आठ बीडीसी सदस्य उपस्थित नही हुए. बाद में निर्वाचन की प्रक्रिया शुरु होने पर नीतू कुमारी ने एक मात्र नामांकन दर्ज कराया. किसी अन्य सदस्य के नामांकन दर्ज नही कराने पर नीतू कुमारी निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित हुई. बैठक में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम डा. प्रेरणा सिंह, प्रेक्षक के रूप में जिला से प्रतिनियुक्त उपसमहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजय कुमार सहित अनुमंडल के कर्मी उपस्थित थे. एसडीएम डा. प्रेरणा सिंह ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में मढ़ौरा के कुल 30 बीडीसी सदस्य में 21 सदस्य उपस्थित हुए थे. नीतू कुमारी के पक्ष में बीडीसी सदस्य कल्यानी देवी, अवधेश कुमार, जाहिर अहमद आजाद, शशिकांत, उपप्रमुख कांति देवी, अनिता कुमारी, मो. हसनैन अली, मोहन कुमार साह, दुर्गावती देवी, चानी देवी, प्रियंका देवी, पिंकी देवी, पुनम देवी, सोनम देवी, विश्वकर्मा कुमार राय, रीता देवी, फुलकुमारी देवी, मनोज राय, रजनीश कुमार, दीपक कुमार का नाम शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version