21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के सभी चेक प्वाइंट पर बरती जा रही चौकसी

छपरा : शहर से लेकर गांव तक लॉकडाउन फेज टू को का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिसकर्मी सुबह से ही सख्ती बरतते नजर आ रहे हैं. डीएम सुब्रत कुमार सेन से मिले निर्देश के बाद सिर्फ उन्हीं वाहनों के परिचालन की अनुमति मिल रही है, जिनके पास प्रशासन द्वारा निर्गत अधिकृत पास उपलब्ध है. […]

छपरा : शहर से लेकर गांव तक लॉकडाउन फेज टू को का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिसकर्मी सुबह से ही सख्ती बरतते नजर आ रहे हैं. डीएम सुब्रत कुमार सेन से मिले निर्देश के बाद सिर्फ उन्हीं वाहनों के परिचालन की अनुमति मिल रही है, जिनके पास प्रशासन द्वारा निर्गत अधिकृत पास उपलब्ध है. वहीं दूसरे वाहन जिनके पास पास नहीं है व बाहर निकलने का कोई समुचित कारण नहीं है उन पर कठोर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जा रहा है. इसके अतिरिक्त शहर के बाजारों और सब्जी मंडियों में भी सुबह से ही पुलिसकर्मी सख्ती बरतते नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन में लगातार कई जगहों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की सूचना भी मिल रही है.

जिन इलाकों से पुलिस को ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं उन इलाकों में गश्त बढ़ा दी जा रही है. इसके बावजूद भी शहर के संकरी गलियों व मुहल्लों से बाइकर्स आवाजाही करने में सफल हो जा रहे हैं. एहतियात के तौर पर सोमवार से शहर के प्रमुख गली- मुहल्ले व चौक चौराहों पर भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी निर्धारित करते हुए उन्हें वाहनों के जांच का निर्देश दिया गया है. थाना चौक, मौना चौक, श्याम चक, भगवान बाजार, ब्रह्मपुर, भिखारी चौक, नेहरू चौक, दरोगा राय चौक, साढ़ा ओवरब्रिज समेत कई प्रमुख स्थानों पर चेकप्वाइंट बनाकर वाहनों की सघन जांच हो रही है. इसके अतिरिक्त शहर के रिहायशी इलाकों के प्रवेश मार्गों पर भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निर्धारित हुई है.

महमूद चौक, पंकज सिनेमा रोड, दौलतगंज, गुदरी राय का चौक, भगवान बाजार थाना रोड, नवीगंज आदि रिहायशी मुहल्लो में आने-जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिसकर्मी विशेष नजर बनाये हुए हैं. मंडियों में भीड़ बढ़ते ही अलर्ट हो जा रही पुलिस शहर के सभी प्रमुख सब्जी, किराना व फल मंडियों में सुबह व शाम के समय खरीदारों की भीड़ बढ़ जा रही है. पूर्व में ऐसे कई जगहों से सूचना मिली थी कि लोग बाजार में खरीदारी करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने सोमवार को कई जगहों पर विशेष एहतियात बरतनी शुरू कर दी. शहर के सरकारी बाजार करीम चौक रोड स्थित सब्जी व फल मंडी में सुबह करीब नौ बजे अधिक भीड़ नजर आयी. इसके बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंच कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए हिदायत देते नजर आये. इसके अतिरिक्त शहर के बाजार समिति में भी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने के लिए मार्किंग की गयी, जिसमें खड़े होकर ही लोगों को सब्जी और फल खरीदने के लिए निर्देश दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें