21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 जुलाई को गिरफ्तार हुए युवक की संदेहास्पद मौत, छपरा जेल में था बंदी

मंडलकारा के एक बंदी की रविवार को सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. शनिवार को गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया था.

छपरा. मंडलकारा के एक बंदी की रविवार को सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. शनिवार को गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया था. रविवार अहले सुबह ही उसकी मौत हो गयी. मृतक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर मुहल्ला निवासी मुनीब राय का पुत्र सुनील कुमार राय बताया जाता है. मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. ब्रह्मपुर के दर्जनों लोग सदर अस्पताल पहुंचे और जिला प्रशासन के खिलाफ हो-हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष सिंह के द्वारा इस घटना की सूचना एसपी डॉ कुमार आशीष को दी गयी. जिसके बाद अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. काफी संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ आंसू गैस दस्ता भी अस्पताल में पहुंच कर स्थिति नियंत्रण में लग गया. समाचार प्रेषण तक शव का पंचनामा कराये जाने को लेकर प्रक्रिया की जा रही है. वही परिवार वालों का आरोप है कि सुनील को कोई बीमारी नहीं थी, मंडल कारा प्रशासन की लापरवाही से मौत हुई है. परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज नहीं मिल पाया है. वहीं परिजनों का आरोप था कि पुलिस के द्वारा काफी मारपीट की गयी है. साथ ही शरीर पर हाथ पैर बंधे होने का भी निशान पाया गया है. वही बोर्ड के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. सुनील पर

10 जुलाई की रात में हुई थी गिरफ्तारी

मृतक के परिवार वालों ने बताया कि 10 जुलाई की रात्रि 10 बजे भगवान बाजार थाना पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया था और रविवार उन्हें सूचना मिली कि उसकी मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि सुनील की गिरफ्तारी शराब पीने के मामले में हुई है. भगवान बाजार थाना के अंतर्गत उत्पाद अधिनियम के तहत उसके उपर पूर्व से प्राथमिकी दर्ज है. इस मामले में जेल सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि समय रहते उसे इलाज के लिए भेज दिया गया था. शराब का ज्यादा सेवन करने से कांपने की शिकयत थी. समाचार प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की देख रेख में कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें