Chhapra News : अयोध्या में रामलला की पहली वर्षगांठ पर छपरा की स्वाती की गूंजेगी आवाज
Chhapra News : राम आयेंगे फेम..., सोशल मीडिया सनसनी और सारण की बेटी भजन गायिका स्वाती मिश्रा को अयोध्या से एक बार फिर आमंत्रण आ गया है.
छपरा. राम आयेंगे फेम…, सोशल मीडिया सनसनी और सारण की बेटी भजन गायिका स्वाती मिश्रा को अयोध्या से एक बार फिर आमंत्रण आ गया है. दरअसल अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने पर 11 से 13 जनवरी तक प्रतिष्ठा द्वादशी का आयोजन होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को पहले दिन 11 बजे गर्भगृह में श्रीरामलला का अभिषेक करेंगे. इसके बाद अंगद टीला पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन कर श्रद्धालुओं को संबोधित भी करेंगे. राम लला के अभिषेक के अवसर पर राम आएंगे… फेम स्वाती मिश्रा के भजनों की प्रस्तुति होगी. स्वाति को आमंत्रण मिलने के साथ ही उनके परिवार व सारणवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है.
इस गाने से बटोरी सुर्खियां
दो साल पहले दीवाली के दौरान एक गाना रिलीज हुआ, जिसके बोल थे राम आएंगे. रिलीज के साथ ही इस गाने ने जमकर सुर्खियां बटोरी है. इतना ही नहीं कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे सुना और इसे ट्वीट करने से खुद को रोक नहीं सके. इस गाने ने सोल मीडिया पर धूम मचा दी. इस गाने को स्वाति मिश्रा ने गाया है. उसके बाद स्वाति मिश्रा को अमृत महोत्सव व अयोध्या में बने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया था. जानकारी होगी भगवान श्री राम के अभिषेक के अवसर पर मंदिर परिसर में गर्भगृह के निकट मंडप में तीन दिवसीय श्रीराम राग-सेवा का कार्यक्रम होगा. इसमें देशभर से 170 से अधिक संत कार्यक्रम में शामिल होंगे. 11 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी अंगद टीला समाज को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर स्वाति मिश्रा का गायन और रामलीला का मंचन होगा. 13 जनवरी तक प्रतिष्ठा द्वादशी का होगा आयोजन.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है