Chapra News : तरैया के युवक की यूपी के मैनपुरी में सड़क दुर्घटना में मौत
Chapra News : थाना क्षेत्र के तरैया-पोखरेड़ा मुख्य मार्ग में स्थित संजय सिंह उर्फ खटाली के 30 वर्षीय पुत्र परमात्मा सिंह उर्फ टार्जन की यूपी के मैनपुरी के सड़क दुघर्टना में मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.
तरैया. थाना क्षेत्र के तरैया-पोखरेड़ा मुख्य मार्ग में स्थित संजय सिंह उर्फ खटाली के 30 वर्षीय पुत्र परमात्मा सिंह उर्फ टार्जन की यूपी के मैनपुरी के सड़क दुघर्टना में मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार टार्जन कुमार यूपी के मैनपुरी में विभिन्न कंपनियों में मजदूर देने का कार्य वर्षो से करता था. मृतक के पिता संजय सिंह ने बताया को शनिवार को संध्या मोबाइल पर उसके साथियों ने बोला कि बाइक दुर्घटना में टार्जन भैया की मौत हो गयी है. तरैया व आसपास के दर्जनों मजदूर किस्म के युवकों को मैनपुरी में काम पर लगाता था. मजदूरों के ठिकेदारी का कार्य टार्जन करता था. शुक्रवार को तरैया से मजदूर लेकर मैनपुरी गया. शनिवार को डेरा पर मजदूर को रखकर अपने बाइक से सब्जी खरीदने के लिए गया. जहां रास्ते में किसी बड़ी गाड़ी के चपेट में आने से बाइक दुर्घटना के शिकार हो गयी. बाइक का हैंडिल चकनाचूर हो गया है. परिजनों ने बताया कि टार्जन के साथी व उसके रिश्तेदार शव का पोस्टमार्टम कराकर यूपी मैनपुरी से तरैया लेकर आ रहे है. टार्जन को एक पुत्र व एक पुत्री है. इधर पिता संजय सिंह, पत्नी प्रीति देवी,12 वर्षीय पुत्री आरुषी, सात वर्षीय पुत्र अंकित समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि दो वर्ष पूर्व संजय सिंह की पत्नी व छोटे पुत्र की मौत हो गयी थी. उक्त सदमे से परिजन उबरा भी नहीं सके थे कि बड़े पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर जिला पार्षद हरिशंकर सिंह, श्रीकांत सिंह, मुन्ना सिंह, अमरनाथ सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है