Chhapra News : तरैया के बीआरपी बर्खास्त, डीइओ पर भी लटकी कार्रवाई की तलवार

Chhapra News : राज्य शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई की तलवार लटका दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर पर आरोप है कि जन शिक्षा निदेशक के द्वारा 24 अक्टूबर को स्कूलों का निरीक्षण किए जाने के बाद दिये गये कार्रवाई के आदेशों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 10:27 PM

छपरा. राज्य शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई की तलवार लटका दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर पर आरोप है कि जन शिक्षा निदेशक के द्वारा 24 अक्टूबर को स्कूलों का निरीक्षण किए जाने के बाद दिये गये कार्रवाई के आदेशों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इतना ही नहीं स्कूलों की मॉनीटरिंग भी नहीं की गयी है. निदेशक प्रशासन ने कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी का यह कार्यशैली स्वीक्शाचारिता, मनमानी और आदेश के उल्लंघन को दर्शाता है. निदेशक ने कहा है कि क्यों नहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाये.

डीइओ पर गिरी गाज तो लपेटे में आ गए बीआरपी

अपर मुख्य सचिव और निदेशक प्रशासन का कार्रवाई का डंडा जब जिला शिक्षा पदाधिकारी पर पड़ा है, तो उन्होंने अपनी कार्रवाई के तहत बीआरपी तरैया को अपने लपेटे में ले लिया है और उसे बर्खास्त कर दिया है. जानकारी हो कि 24 अक्टूबर को निदेशक जन शिक्षा सारण के स्कूलों की जांच करने पहुंचे थे. इस क्रम में उन्होंने तरैया प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय फरीदपुर, बाजार, फरीदपुर कन्या मध्य विद्यालय, नेपाल सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्लस टू गवंद्री हाइस्कूल समेत अन्य स्कूलों की जांच की थी. जांच के क्रम में यह बात सामने आई थी कि कई स्कूलों में 15 दिन से एक महीने तक मध्यान भोजन ठप है. वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय फरीदपुर बाजार स्कूल के कई कमरों पर दबंग का कब्जा है, जिसे लेकर फटकार लगाया गया था और कार्रवाई का आदेश दिया गया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version