Loading election data...

तारिक अनवर को कोलकाता में मिलेगा अंतरराष्ट्रीय डॉ कलाम युवा पुरस्कार

छपरा शहर के बड़ा तेलपा निवासी समाजसेवी तारिक अनवर को अतरराष्ट्रीय डॉ कलाम युवा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. उन्हें यह पुरस्कार आगामी 27 व 28 जून को कोलकाता में आयोजित समारोह में प्रदान किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:16 PM

छपरा शहर के बड़ा तेलपा निवासी समाजसेवी तारिक अनवर को अतरराष्ट्रीय डॉ कलाम युवा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. उन्हें यह पुरस्कार आगामी 27 व 28 जून को कोलकाता में आयोजित समारोह में प्रदान किया जायेगा. ख्वाब फाउंडेशन के तत्वावधान में देश के यशस्वी वैज्ञानिक व राष्ट्रपति अबुल कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए छठे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कोलकाता के स्टेट यूथ सेंटर में आयोजित किया जा रहा है. संस्था के संस्थापक चेयरमैन मुन्ना कुमार ने श्री अनवर को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में डेलिगेट के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. पत्र में उन्होंने कहा है कि इस अवसर देश भर के विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को देश भर से आमंत्रित किया गया है. वहीं इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले चयनित युवाओं को अंतरराष्ट्रीय डॉ कलाम युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. सम्मान पाने वाले चयनित लोगों में तारिक को भी शामिल किया गया है. ज्ञातव्य हो कि तारिक ने विभिन्न सामाजिक कार्यों में बेहतर कार्य करने के साथ ही रक्तदान के क्षेत्र में पूरे राज्य में एक चेन बना कर जरूरतमंदों की मदद की है. तारिक को उक्त अवार्ड के लिए चयनित होने पर शहर के समाजसेवियों और उनके शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version