छपरा, मशरक. मशरक से तीन बार विधायक रहे चरिहारा गांव निवासी तारकेश्वर सिंह के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी शोभा महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. इसी को लेकर शनिवार को चरिहारा गांव में पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. मौके पर जय बिहार फाउंडेशन के संजय कुमार सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी से यदि टिकट मिलता है तो वे महाराजगंज सीट से चुनाव लड़ेंगी. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विरोधी ने पूर्व विधायक को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत जेल भेजवाने का काम किया हैं. बता दें कि तारकेश्वर सिंह पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी व्यापारी के अपहरण और हत्या के मामले में दोषी करार दिये गये और जेल भेज दिये गये हैं. इस मामले में 29 अप्रैल को सजा सुनायी जायेगी.
पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह की पत्नी महाराजगंज से चुनाव लड़ेंगी
तारकेश्वर सिंह के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. इसी को लेकर शनिवार को चरिहारा गांव में पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement