बिहार में शिक्षक के सिर में गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने खिड़की से दिया घटना को अंजाम

Bihar News: बिहार के छपरा में गुरुवार की देर रात एक शिक्षक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बता दें कि घर में सोए अवस्था में अपराधियों ने खिड़की से घटना को अंजाम दिया है.

By Abhinandan Pandey | December 27, 2024 2:40 PM

Bihar News: बिहार के छपरा में गुरुवार की देर रात एक शिक्षक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बता दें कि अपराधियों ने उनके घर में घुसकर सोए अवस्था में उन्हें गोली मारी है. मृतक निजी स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ भोजपुरी गायक भी थे. मृतक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी वकील यादव के बेटे सुजीत यादव के रूप में की गई है.

जानकारी के अनुसार, हत्या के स्पष्ट कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है. बताया जा रहा है कि उनके सिर में गोली मारी गई है. घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. फ़िलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

खिड़की खोलकर अपराधियों ने सिर में मारी गोली

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक स्थानीय प्राइवेट स्कूल के साथ बच्चों को होम ट्यूशन और कोचिंग में पढ़ाता था. साथ ही भोजपुरी सिंगर भी था. गुरुवार की देर रात खिड़की खोलकर अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी. हालांकि मृतक के बगल में कुछ दूरी पर परिवार के अन्य सदस्य भी सोए हुए थे. लेकिन मामले की जानकारी तब हुई जब सुबह में छात्र पढ़ने के लिए आये. पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर टेक्निकल माध्यम से भी जांच शुरू कर दिया है. घटनास्थल पर स्थानीय डोरीगंज थाना सहित एसडीपीओ सदर और एफएसएल की टीम पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

Also Read:  फांसी के फंदे से लटका मिला कांस्टेबल की पत्नी का शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

पुलिस ने क्या कहा?

परिजनों ने बताया कि मृतक घर के लोगों के साथ रात में खाना खाकर सो गया. सुबह जब देखा गया तो वह लहूलुहान स्थिति में पड़ा हुआ था. उसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया. डोरीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि निजी विद्यालय के शिक्षक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर किया है. फ़िलहाल सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version