Chhapra News : सदर अस्पताल की जांच करने पहुंची विधान परिषद की टीम
chhapra news : बिहार विधानसभा के जिला परिषद व पंचायती राज समिति के सदस्यों ने शनिवार की शाम सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.
छपरा. बिहार विधानसभा के जिला परिषद व पंचायती राज समिति के सदस्यों ने शनिवार की शाम सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. हालांकि महज 15 से 20 मिनट में निरीक्षण कर टीम वापस लौट गयी. टीम के सभी सदस्य ओपीडी पहुंचे और ओपीडी की जांच कर पुनः वापस लौट गये. निरीक्षण टीम के सदस्यों में रश्मि वर्मा, मुन्ना यादव समेत छह सदस्य शामिल थे. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ आर एन तिवारी, डीपीएम अरविंद कुमार व अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद भी मौजूद रहे. अस्पताल पहुंची टीम ने ओपीडी के विभिन्न वार्डों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. ओपीडी में दूसरे शिफ्ट में हो रहे मरीजों के इलाज को लेकर चिकित्सक से जानकारी प्राप्त की. ओपीडी में इलाज करा रहे मरीजों से भी फीडबैक लिया. उस दौरान सिविल सर्जन से अस्पताल में हो रहे ऑपरेशन के संदर्भ में भी जानकारी प्राप्त की. अस्पताल में बन रहे नये एमएनसीएच बिल्डिंग के संदर्भ में भी जानकारी प्राप्त की. विधान परिषद की टीम को देखकर अस्पताल के अन्य वार्डों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाने लगा. लेकिन पूरी टीम महज 15 से 20 मिनट में ओपीडी घूम कर निकल गयी. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन एवं कर्मियों ने राहत की सांस ली. इस दौरान डीपीएम अरविंद कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ संदीप कुमार, फार्मासिस्ट शशि रंजन, दिनेश प्रजापति, लिपिक बंटी रजक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है