छपरा. रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेरा गांव स्थित पोखरा में गुरुवार को नहाने के क्रम में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी टक्कर मोड़ का अमर शाह का पुत्र आकाश कुमार बताया जाता है. घटना के संदर्भ में सदर अस्पताल मे परिजनों ने बताया कि दशहरा के मौके पर मुकरेड़ा गांव अपने बुआ के यहां गया हुआ था. वहीं से अपने दो अन्य दोस्तों के साथ वह पोखर में नहाने के लिए चला गया इसी क्रम मे पानी का अंदाजा नहीं मिलने के कारण वह डूब गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर 15 से 20 मिनट खोजबीन करने के बाद शव को पोखरे से बाहर निकाला गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लगाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अस्पताल मे कुछ देर के लिए परिजन यह मानने को तैयार नहीं थे कि बच्चे की मौत हुई है वही अस्पताल की व्यवस्था को लेकर एक बार फिर थोड़ी देर तक हो हल्ला हंगामा किया.व ही अत्यधिक हंगामा को देखते हुए चिकित्सक ने ईसीजी जांच करा कर रिपोर्ट के आधार पर मृत घोषित कर दिया. मृत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीत पुकार मच गया. वही इस सन्दर्भ में पूछे जाने पर रिवीलगंज थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने बताया कि पोखरे में एक किशोर की डूबने से मौत हुई है. देर शाम तक शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है