12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी भरे गड्ढे में डूबने से किशोर की मौत

थाना क्षेत्र के यार महम्मद गांव के एक किशोर की गांव के पास पानी से भरे एक गड्ढे में डूबकर मौत हो गयी. मृतक यार महम्मद गांव निवासी शैलेश सिंह का 16 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार बताया गया है.

दरियापुर. थाना क्षेत्र के यार महम्मद गांव के एक किशोर की गांव के पास पानी से भरे एक गड्ढे में डूबकर मौत हो गयी. मृतक यार महम्मद गांव निवासी शैलेश सिंह का 16 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर सोमवार की देर शाम साइकिल से अपने मवेशी को खोजने खेत की ओर गया था. इसकी क्रम में वहां मौजूद गड्ढे के नजदीक पहुंचा तो उसका पैर फिसल गया और उसमें डूब गया. रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब खेत के पास उसकी साइकिल देखी तो परिजनों को सूचित किया गया. परिजन भागे दौड़े आये और खोजबीन की. जिसके बाद गड्ढे में से किशोर को निकाला और स्थानीय पीएचसी लेकर आये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजन बार-बार यही कह रहे थे कि उनका बच्चा डूबा नहीं है. बल्कि एक साजिश के तहत उसे गड्ढे में किसी ने फेंक दिया है. हालांकि देर शाम तक इस मामले में परिजनों द्वारा प्राथमिक की दर्ज नहीं करायी गयी थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. परिजनों द्वारा प्राथमिक की दर्ज होने के बाद उसी के आधार पर आगे भी कार्रवाई की जायेगी. किशोर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें